मंगलवार को RBI के नोट बदलने वाले लोगों पर स्याही लगाने के आदेश के बाद बुधवार को जब लोग नोट बदलवाने पहुंचे तो लोगों के हाथों पर पहली बार बैंक में जाने पर स्याही लगी.
दिल्ली के बवाना में रहने वाले वीरेंद्र सिंह पहले शख्स बनें जिनके हाथ पर नोट बदलवाने के बाद स्याही लगाई गई, जिससे वह काफी उत्साहित महसूस कर रहे थे.
सुबह 4 बजे से लगे है लाइन में
वीरेंद्र सिंह सुबह 4 बजे से एसबीआई की संसद मार्ग शाखा के सामने लाइन में लगे थे, 6 घंटे इंतजार के बाद करीब 10.30 बजे जब उनका नंबर आया था तो उन्होनें नोट बदलवाए. वीरेंद्र सिंह
बोले कि सभी को थोड़ी तकलीफ तो हो रही है लेकिन यह फैसला देशहित में है हमें सरकार का सहयोग करना चाहिए.