Delhi News: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा इलाके (Delhi Bhajanpura) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बिजनेसमैन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक टूर एंड ट्रैवल और जिम संचालक था. वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना गामरी एक्सटेंशन भजनपुरा में रात 11:30 बजे हुई. भजनपुरा में गामरी का रहने वाला 28 वर्षीय सुमित उर्फ प्रेम चौधरी टूर एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय करता था. वह जिम भी चलाता था. सुमित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. इस मामले में उसे दोषी ठहराया गया था. उसे दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिली थी.
पुलिस के अनुसार, 10 जुलाई की रात 11:30 बजे सुमित गामरी एक्सटेंशन में बाहर बैठा था, तभी 3-4 लड़कों की उससे कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपियों ने सुमित के चेहरे, गर्दन, छाती और पेट पर करीब 17 वार किए गए. सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद आनन फानन में घायल सुमित को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.