राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. रविवार रात 12:30 बजे सराय काले खां के पास सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई. हादसा मोटरसाइकिल का टायर फटने के कारण हुआ.
दरअसल राजेश और अमन नाम के दो युवक अपनी बुलेट बाइक से नोएडा अपने घर जा रहे थे, तभी सराय काले खां बस स्टेंड क्रॉस करते ही बुलेट बाइक के आगे का टायर अचानक फट गया, जिससे बाइक सड़क पर गिर गई. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया और फरार हो गया.
इसके बाद दोनों युवकों को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है.