scorecardresearch
 

शानदार तरीके से सवा करोड़ की भैंसों की हुई बर्थडे पार्टी

इनकी खुराक पहलवान सुशील और योगेश्‍वर दत्‍त से भी ज्‍यादा है, नींद इन्‍हें‍ बिना एसी के नहीं आती और तो और इनकी सुरक्षा के लिए सिक्‍योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं. ये सुख इंसानों को नहीं बल्कि नसीब हो रहा हैं भैंसों को. इस बार बड़ी धूमधाम से सवा करोड़ की भैंसों का जन्‍मदिन मनाया गया, जिसमें कई लोगों ने शिरकत की.

Advertisement
X
मुर्रा नस्‍ल की है ये भैंस
मुर्रा नस्‍ल की है ये भैंस

इनकी खुराक पहलवान सुशील और योगेश्‍वर दत्‍त से भी ज्‍यादा है, नींद इन्‍हें‍ बिना एसी के नहीं आती और तो और इनकी सुरक्षा के लिए सिक्‍योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं. ये सुख इंसानों को नहीं बल्कि नसीब हो रहा हैं भैंसों को. इस बार बड़ी धूमधाम से सवा करोड़ की भैंसों का जन्‍मदिन मनाया गया, जिसमें कई लोगों ने शिरकत की.

Advertisement

नजफगढ़ में गुरुवार को भैंसों की एक शानदार बर्थडे पार्टी आयोजित की गई, जिसमें दूरदराज से लोग नोटों की मालाएं लेकर इन्‍हें पहनाने आएं. हीरा और मोती भैंसों के साथ पार्टी में शरीक हुए लोगों ने फोटो भी खिंचवाई. इस जानदार बर्थडे पार्टी में देशी घी के लड्डू से लेकर कई पकवान बने. हीरा और मोती की रोजाना दस लीटर दूध की खुराक है. इसके अलावा वो बादाम और स्‍पेशल गोंद के लड्डू भी खाते हैं. यही नहीं इनकी खुराक पहलवान सुशील और योगेश्‍वर दत्‍त से भी ज्‍यादा महंगी है.

मुर्रा नस्‍ल की ये भैंसे देश भर मे हुई कई प्रतियोगिताओं में कई मुकाम भी हासिल कर चुकी हैं. अगले साल जिनेवा मे होने जा रही एक इंटरनेशनल प्रतियोगिता में ये देश का नाम रोशन करने जाएंगी. इन दोनों भैंसों की कीमत सवा करोड़ तक लग चुकी है. इनके देश में ही नहीं विदेशों में भी चाहने वाले हैं. इनके मालिक ओमप्रकाश के पास इन्‍हें खरीदनेवालों के कई ऑफर भी आ चुके हैं, लेकिन अभी उन्‍होंने इन्‍हें बेचने का कोई मन नहीं बनाया.

Advertisement

ओमप्रकाश की पत्‍नी सरोज बताती हैं कि हम इनका इंसानों की तरह ख्‍याल रखते हैं. आज इनका जन्मदिन है, इसलिए इनको कई तरह का खाना हम खिलाते हैं.

Advertisement
Advertisement