दिल्ली में मानसून अब दस्तक देने वाली है लेकिन इससे पहले ही नालों की सफाई को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा है कि अब तो डॉक्टरों ने आपको फिट करार दे दिया है तो जल्दी दिल्ली लौटें और नालों की सफाई शुरू करवाएं.
मनोज तिवारी ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी लौट आएं, क्योंकि दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने अब तक कहीं भी नालों की सफाई का काम पूरा नही किया है. तो मॉनसून शुरू होने से पहले नालों से गाद निकालने का काम ठीक तरह से करवाया जाए. मतलब अगर दिल्ली में जोरदार बारिश हुई तो कई जगहों पर इस बार वाटर लॉगिंग की समस्या से जूझना पड़ेगा. ऐसे में दिल्ली सरकार का इस ओर तुरंत ध्यान देना बहुत जरूरी है, ताकि नालों की साफई हों और लोगों को जलभराव की समस्या का सामना का नहीं करना पड़े.
उन्होंने आगे लिखा है कि उन्होंने भी तीनों नगर निगमों को अपने नालों की सफाई करने को कहा है लेकिन समस्या ये है एमसीडी के छोटे छोटे नाले हैं जो बड़े नाले यानी दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग के नाले में जाकर गिरता है. अगर एमसीडी अपने नालों की सफाई भी कर ले तब भी समस्या जस की तस बनी रहेगी. इसलिए इस पर ध्यान देना जरूरी है.
उसके अलावा मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को ये भी कहा कि दिल्ली के लोग इसके अलावा पानी, बिजली और प्रदूषण जैसी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं इसलिए इस पर भी ध्यान देना जरूरी है.
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिन के प्राकृतिक चिकित्सा उपचार के लिए पिछले हफ्ते बेंगलुरू के लिए रवाना हुए थे. उप राज्यपाल कार्यालय में 9 दिन के धरने के बाद उनका शुगर लेवल का स्तर बढ़ गया था.