पंजाब विधानसभा चुनाव के ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 12,400 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया. खुद को स्वीट आतंकी बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहला आतंकी हूं जो स्कूल बनाता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने 200,00 नए क्लासरूम बनाया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस बयान पर अब सियासी घमासान तेज हो गया है.
दिल्ली बीजेपी के कई नेताओं ने केजरीवाल के तीन साल पुराने एक ट्वीट को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सवाल खड़े किए हैं कि जब तीन साल पहले आपने 22 हजार क्लासरूम बना दिए थे तो दो हजार क्लास कहां गायब हो गए. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के तीन साल पुराने ट्वीट और कल किए गए ट्वीट को ट्विटर पर साझा किया है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा है कि अगर झूठ बोलने का पुरस्कार होता तो उसका नाम केजरीवाल पुरस्कार होता. आदेश गुप्ता केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा पंजाब चुनावों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को बरगलाने के लिए यह झूठा ढोंग रचा था. वे यह दिखाना चाहते थे कि स्कूल के लिए काम करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही थी. केजरीवाल सरकार स्कूल बनाने के नाम पर बिल्डिंग खड़ी कर रही है और स्कूलों से प्ले ग्राउंड को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. ऐसे में बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी लगातार खत्म होती जा रही है. इसका जवाब केजरीवाल सरकार के पास है ही नहीं.
वहीं, दिल्ली कांग्रेस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा. दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुमार विश्वास ने जो गंभीर आरोप लगाए हैं, उससे अरविंद केजरीवाल मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बताएं, जब 2019 में 22000 नए क्लासरूम बनाए गए तो तीन साल आते-आते ये क्लासरूम 22000 से बढ़कर 20000 कैसे हो गए. 2000 क्लासरूम आखिर कहां गए.