scorecardresearch
 

दिल्लीः बीजेपी ने 'झुग्गी बस्ती अभियान' से किया केजरीवाल पर हमला, AAP ने ऐसे किया पलटवार

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी में रहने वाले लोगों को 10 साल पहले सपना दिखाया था कि आज जहां झुग्गी है, वहां मकान होगा. पक्का मकान छोड़िए झुग्गियों में रहने वाले इन लोगों को ना तो साफ पानी मिल रहा है, ना ही सस्ती बिजली. वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली की जनता के बीच पहुंचे. उन्होंने 'आपका विधायक आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की.

Advertisement
X
बीजेपी ने दिल्ली में झुग्गी बस्ती जनआक्रोश अभियान की शुरुआत की
बीजेपी ने दिल्ली में झुग्गी बस्ती जनआक्रोश अभियान की शुरुआत की

6 महीने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई हैं. आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिल्ली बीजेपी ने आज से झुग्गी बस्ती जनआक्रोश अभियान की शुरुआत कर दी है. 

Advertisement

इस अभियान के तहत दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रविवार को प्रीत विहार इलाके की चित्रा विहार झुग्गी बस्ती में पहुंचे. यहां उन्होंने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों से बातचीत की. उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी में रहने वाले लोगों को 10 साल पहले सपना दिखाया था कि आज जहां झुग्गी है, वहां मकान होगा. पक्का मकान छोड़िए झुग्गियों में रहने वाले इन लोगों को ना तो साफ पानी मिल रहा है, ना ही सस्ती बिजली. यहां बिजली का बिल चार से पांच हजार रुपए आ रहा है, जो लोग रोजाना 200 से 400 रुपए कमाते हैं, वो चार हजार रुपए महीने का बिल कैसे भरेंगे.

वीरेंद्र सचदेवा के साथ ही दिल्ली बीजेपी के सभी सांसद-विधायक अलग-अलग इलाकों की झुग्गी बस्ती में जाकर बिजली के बिलों, पानी की किल्लत, बुजुर्गो की पेंशन जैसे मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं. इस्लाम बस्ती में रहने वाले लोगों ने भी अपनी समस्याएं बताईं, उन्होंने बताया कि किस तरीके से बस्ती में रहने वाले लोग शौचालय के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. 

Advertisement

वीरेंद्र सचदेवा ने X पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार हमारे झुग्गी बस्ती वासियों को पीने का साफ पानी नहीं दे सकती, समुचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान नहीं कर सकती, पेंशन नहीं दे सकती और पिछले आठ वर्षों से नए राशन कार्ड तक नहीं बनवा पाई है. नाकामी का इससे बड़ा परिचय क्या होगा?


साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर बिधूड़ी ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में स्थित इंदिरा कल्याण विहार बस्ती पहुंचे. बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में नए राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं, बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल पा रही है.

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली में तीसरी बार हैट्रिक लगाने के लिए घर-घर जाकर अभियान की शुरुआत कर दी है. आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली की जनता के बीच पहुंचे. उन्होंने 'आपका विधायक आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement