scorecardresearch
 

दिल्ली: BJP का आरोप- MCD का फंड रोक रही केजरीवाल सरकार, काम में आ रही बाधा

दिल्ली में एक बार फिर भाजपा और आप के बीच रार होती दिख रही है. बीजेपी ने सोमवार को केजरीवाल सरकार पर MCD का फंड रोकने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी का केजरीवाल पर वार
दिल्ली बीजेपी का केजरीवाल पर वार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर हमला
  • एमसीडी का फंड रोकने का लगाया आरोप

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संकट जारी है. इस बीच मौसम में बदलाव के कारण अब डेंगू का खतरा भी बढ़ने लगा है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया गया है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली सरकार नगर निगमों को फंड नहीं दे रही है, जिसके कारण सफाई कर्मचारियों को मुश्किल हो रही है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को इस मसले पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि राजनीतिक द्वेष के कारण अरविंद केजरीवाल की सरकार नगर निगमों के फंड नहीं दे रही, दिल्ली को गंदा शहर बता सफाईकर्मियों का अपमान कर रही है, दिल्ली के रखरखाव में बाधक बन रही है.

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि 2020-21 वर्ष में MCD के दिए फंड का 26% फंड भी Delhi Govt ने  नहीं दिया, क्यों ? आदेश कुमार गुप्ता ने लिखा कि 6 वर्षों से दिल्ली MCD का फंड रोककर दिल्ली सरकार काम नहीं करने दे रही है.

आरोप लगाया गया कि केजरीवाल जी सिर्फ विज्ञापन से दिल्ली का विकास नहीं होगा, MCD को फंड जारी कीजिए. दिल्ली में विकास कार्यों बढ़ाने में सहायता करें. आपको बता दें कि दिल्ली की सत्ता पर भले ही आम आदमी पार्टी का कब्जा हो लेकिन एमसीडी में अभी भी भाजपा का दबदबा है. ऐसे में लगातार दोनों के बीच कई मसलों पर रार रहती है.

Advertisement

गौरतलब है कि डेंगू के खतरे को देखते हुए केजरीवाल सरकार सफाई का अभियान चला रही है और लोगों से सतर्कता बरतने को कह रही है. ऐसे में अब बीजेपी की ओर से एमसीडी के फंड का मुद्दा उठाया गया है, साथ ही सफाई कर्मचारियों को पैसा देने को कहा है.


 

Advertisement
Advertisement