रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद पर चुने जाने के बाद बीजेपी ने यूं तो पूरे देश में जश्न मनाया, लेकिन दिल्ली बीजेपी ने इस जीत को दलित स्वाभिमान का नाम देकर जीत का जश्न मनाया.
दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने जीत के तुरंत बाद जश्न मनाया. अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंचे. बैंड बाजा, ढोल नगाड़ों के साथ इन कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया.
पार्टी के दलित कार्यकर्ता ढोल ढमाकों के साथ खूब झूमे और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. खास बात ये रही कि मोर्चा की तरफ से रामनाथ कोविंद के फोटो के साथ दलित उत्थान के पोस्टर और तख्तियां लायी गईं थीं, जिन पर एक दलित के राष्ट्रपति बनने की बात को दलित प्राइड के नारों से लिखा गया था.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस मौके को देश के लिए ऐतिहासिक बताया और कहा कि जिस पृष्ठभूमि से रामनाथ कोविंद निकलकर राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं, वो वाकई गर्व करने वाला है. इसीलिए इस जीत का जश्न मनाना जरूरी है.
दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा ने मंदिर मार्ग पर वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने का जश्न मनाया. पार्टी के युवा मोर्चा ने वाल्मीकि मंदिर को जश्न मनाने के लिए चुना, क्योंकि पार्टी ने इसे दलित प्राइड के साथ जोड़ा है. युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव के मुताबिक वाल्मीकि मंदिर के साथ ही दलित बस्तियों में जाकर भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और जश्न मनाया है.