दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम चुनाव और सरकार बनाने दोनों हालात के लिए तैयार हैं. राजनाथ के साथ सतीश उपाध्याय की मुलाकात आधे घंटे चली. उन्होंने कहा कि अगर हमें सरकार बनाने के लिए कहा जाएगा तो सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि एलजी सरकार बनाने के लिए कहेंगे तो हम सरकार बनाएंगे.
मुलाकात के बाद सतीश उपाध्याय ने कहा, 'दिल्ली में जो होगा संवैधानिक तरीके से होगा. हमारे पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है. प्रस्ताव आएगा तो उसका आकलन करेंगे, इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी का मत बिल्कुल साफ है. कल अगर चुनाव की घोषणा होती है तो हम तैयार है. सरकार बनाने का न्योता मिलता है तो उस पर चर्चा करके फैसला लिया जाएगा. जहां तक बहुमत के आंकड़ें का सवाल है तो फिलहाल इस पर कुछ भी कहना बेमानी होगी. हमारे पास सरकार बनाने का कोई ऑफर ही नहीं है.
दूसरी तरफ, दिल्ली में जुगाड़ सरकार की कोशिशों के बीच संघ ने बीजेपी को कड़ी नसीहत दी है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जुगाड़ सरकार से गलत संदेश जाएगा. उन्होंने बीजेपी को नसीहत दी है कि पार्टी सत्ता की भूखी न दिखे. बीजेपी को बहुमत लेकर सरकार बनाना चाहिए.
बहरहाल, दिल्ली में कौन बनाएगा सरकार, यह अब तक साफ नहीं है. कभी बीजेपी की ओर से कोशिश दिख रही है, तो कभी आम आदमी पार्टी की ओर से बयानों के तीर छोड़े जा रहे हैं. खुद बीजेपी में सरकार बनाने को लेकर एक राय नहीं है. इसी बीच सीएम पद के लिए दिग्गज बीजेपी नेता जगदीश मुखी के लिए इंटरनेट पर कैंपेन शुरू हो गया है.
14 फरवरी, 2014 से दिल्ली विधानसभा भंग है. महीनों से राष्ट्रपति शासन लागू है.