scorecardresearch
 

दिल्लीः प्रदूषण को लेकर BJP ने साइकिल यात्रा के जरिए केजरीवाल को घेरा

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है. केजरीवाल सरकार झूठ के झाड़ से झाड़ू का झुनझुना बजा कर लोगों को गुमराह कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी की ओर से निकाली गई साइकिल रैली
दिल्ली बीजेपी की ओर से निकाली गई साइकिल रैली

Advertisement

  • अशोका रोड से राजघाट तक साइकिल यात्रा निकाली गई
  • इस रैली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए

राजधानी में प्रदूषण को लेकर दिल्ली बीजेपी की ओर से रविवार को अशोका रोड से राजघाट तक साइकिल यात्रा निकाली गई. इसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और विजय गोयल के साथ कई बीजेपी वर्कर्स साइकिल चलाते नजर आए. इस साइकिल यात्रा के जरिए बीजेपी ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया.  

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है. केजरीवाल सरकार झूठ के झाड़ से झाड़ू का झुनझुना बजा कर लोगों को गुमराह कर रही है. प्रदूषण जैसी समस्या को लगातार इग्नोर करती जा रही है, जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.

Advertisement

केजरीवाल सरकार धरने में होरी काम में जीरोः नकवी

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार धरने में हीरो है और काम करने में जीरो है. साथ ही लगातार पड़ोसी राज्यों में जो पराली जलाई जा रही है उसके लिए केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से हटकर दूसरों पर ठिकरा फोड़ते हुए नजर आते हैं.

वहीं, दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि पिछले 5 सालों में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो सीएम ऑड-इवन और विज्ञापनों के जरिए दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement