दिल्ली बीजेपी के नेता डेलिमिटेशन यानी परिसीमन में बरती जा रही लापरवाही और अनियमितताओं की शिकायत लेकर एलजी के पास पहुंचे. बीजेपी नेताओं की शिकायत है कि नगर निगम वार्डों का परिसीमन करते वक्त गाइड लाइन का ध्यान नहीं रखा गया है.
वार्डों के डेलिमिटेशन में हो रही हैं गड़बड़ियां
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने एलजी से मुलाकात की. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि समायोजन के नाम पर वार्डों से छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने कहा कि एक ही
विधानसभा के वार्डों को दूसरी विधानसभा में मिलाया जा रहा है. वोटर्स को एक से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करते वक्त भौगोलिक स्थिति को ध्यान में नहीं रख गया है.
गाइड लाइन के मुताबिक विधानसभा की सीमा से बाहर वार्ड का परिसीमन नहीं हो सकता था, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया. दिल्ली बीजेपी की महामंत्री रेखा गुप्ता के मुताबिक पार्टी ने परिसीमन को रद्द कर नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है.