दिल्ली बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों के लिए सात बिंदुओं वाली प्रश्नावली तैयार की है ताकि विधानसभा चुनावों से पहले दिल्लीवासियों के समक्ष आ रही समस्याओं को पार्टी समझ सके.
दिल्लीवासियों से जुड़ने के प्रयास के तहत बीजेपी शहर के घरों में प्रश्नावली बांटेगी. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा, 'लोगों से सीधे तौर पर जुड़ने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए के लिए हमने सात बिंदुओं वाला प्रश्न तैयार किया है.'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी दिल्ली में 15 जून से विशेष सदस्यता अभियान चलाएगी, जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता हर घर में प्रश्नावली बांटेंगे और उनको भरवाएंगे.' खुराना ने कहा कि प्रश्नावली के माध्यम से पार्टी लोगों की प्राथमिकताओं एवं समस्याओं के बारे में जान सकेगी.