लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, ठंड के बावजूद दिल्ली का राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है. सोमवार को बीजेपी ने पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया. ये पूरा मामला उस आरोप से जुड़ा है जिसमें केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी ने दिल्ली में 30 लाख वोटर्स का नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिया. इसमें अग्रवाल समाज के 4 लाख वोटर्स, पूर्वांचल के 15 लाख वोटर्स, 8 लाख मुस्लिम वोटर्स और 3 लाख दूसरे वोटर्स हैं.
बीजेपी के नेता राजीव बब्बर ने पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दराया है. इधर भारतीय जनता पार्टी की लीगल टीम के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने मुख्य चुनाव आयोग से मुलाकात की और उनसे इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और AAP की सोशल मीडिया टीम प्रेस के माध्यम से बीजेपी पर 30 लाख वोटर्स का नाम कटवाने का आरोप लगा रही है, इससे ये साबित होता है कि बीजेपी ही दिल्ली में वोटर्स के नाम जुड़वाती है और वोट कटवाती है. बीजेपी ने कहा कि ये दावा सीधे सीधे चुनाव आयोग को चुनौती है क्योंकि वोटर्स को जोड़ने और काटने का काम चुनाव आयोग करता है न कि बीजेपी.
बीजेपी ने कहा कि आप बार-बार वोट कटवाने को लेकर बीजेपी को घसीट रही है. बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग को दी गई शिकायतो में अरविंद केजरीवाल के ट्वीट भी सौंपे हैं.
अग्रवाल समाज के दिल्ली में टोटल 8 लाख वोट हैं। उनमें से लगभग 4 लाख वोट कटवा दिए? यानि 50%. आज तक ये समाज भाजपा का कट्टर वोटर था। इस बार नोटबंदी और GST की वजह से ये नाराज़ हैं तो भाजपा ने इनके वोट ही कटवा दिए? बेहद शर्मनाक। https://t.co/hMDzMDMh3v
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 4, 2018
ये ट्वीट 4 दिसंबर 2018 का है जिसे अरविंद केजरीवाल की तरफ से किया गया है. इस ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा था कि अग्रवाल समाज के 8 लाख वोटर्स हैं जिसमें बीजेपी ने 4 लाख वोटर्स के नाम कटवा दिए .
Not 40k. Total 30 lakh votes deleted. 4 lakh baniyas, 8 lakh muslims, 15 lakh poorvanchalis and 3 lakh rest. https://t.co/c9fjnZZLQG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 6, 2018
एक दूसरे ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में 30 लाख वोटर्स का नाम बीजेपी ने कटवा दिया जिसमें पूर्वांचल के 15 लाख वोटर्स, 8 लाख मुस्लिम और 3 लाख दूसरे वोटर्स हैं.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, "आखिर ये आंकड़ा केजरीवाल लाए कहां से. जबकि चुनाव आयोग के मुताबिक डेढ़ लाख वोटर्स के नाम लिस्ट में और जोड़े गए हैं, 90 हजार वोटर्स के नाम कटे हैं जिसमें से किसी की मृत्यु हो गई है या फिर कुछ लोगों ने अपने रहने की जगह बदल ली है."
मनोज तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि आप की तरफ से लोगों को फ़ोन किए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि आपका नाम बीजेपी ने वोटर्स लिस्ट से कटवा दिया है, जिसे अरविंद केजरीवाल ने फिर से जुड़वा दिया है.