विधानसभा चुनावों से पहले राजधानी दिल्ली में बिजली दरें बढ़ाने के खिलाफ बीजेपी ने दिल्ली सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ बीजेपी 11 अगस्त को रामलीला मैदान में रैली का आयोजन करेगी.
दिल्ली बीजेपी ने एक बयान में कहा कि ‘बिजली आंदोलन’ रैली में करीब तीन लाख पार्टी कार्यकर्ता, विधायक, पार्षद, सभी 14 जिलों और 280 मंडल इकाईयों के सदस्यों के शामिल होने की संभावना है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन में हमें चार लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.’