scorecardresearch
 

MCD चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी में बागियों को इनाम

सांसद मनोज तिवारी के दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में जबरदस्त खेमेबाजी देखने को मिल रही है. यहां तक कि बागियों का सम्मान भी बढ़ाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू और महामंत्री कुलजीत चहल का गुट अब ज्यादा हावी नजर आ रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी

सांसद मनोज तिवारी के दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में जबरदस्त खेमेबाजी देखने को मिल रही है. यहां तक कि बागियों का सम्मान भी बढ़ाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू और महामंत्री कुलजीत चहल का गुट अब ज्यादा हावी नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि बीजेपी में गुटबाजी रोकने में मनोज तिवारी असफल रहे हैं जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में मायूसी है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेता दर्शन पाल एक बार फिर बीजेपी में आ गए और उन्हें मयूर विहार का जिला उपाध्यक्ष भी बना दिया गया. बता दें कि दर्शन लाल ने 2012 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इसके बाद उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया था.

वहीं प्रसन्न पिलाई ने लिखित में 2012 के एमसीडी चुनाव में हार के लिए ललित जोशी को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन अब उन्हें मयूर विहार के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी गई. पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने भी ललित जोशी को अध्यक्ष बनाने पर आपत्ति जताई थी लेकिन उसे दरकिनार कर दिया गया. इसी तरह कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए राजेश पर्चा जिल महामंत्री बना दिया गया.

बताया जा रहा है कि जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है वो दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू और महामंत्री कुलजीत चहल गुट से आते हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी में गुटबाजी चरम पर है.

Advertisement
Advertisement