scorecardresearch
 

अल्पसंख्यकों के करीब आने में जुटी बीजेपी, दिल्ली में किया युवा सम्मेलन

कार्यक्रम में जमकर नारे लगे. अफजल से लेकर बलूचिस्तान तक का जिक्र भाषणों में हुआ. कहा कश्मीर को तो भूल जाओ, बलूचिस्तान भी छीन लेंगे.

Advertisement
X
सम्मेलन में लगे भारत माता की जय के नारे
सम्मेलन में लगे भारत माता की जय के नारे

Advertisement

दिल्ली बीजेपी ने अभी से चुनावों के लिए कमर कस ली है. महीने भर के अंदर तीसरा सम्मेलन कराकर बीजेपी खुद को तमाम वर्गों के बीच मजबूत दिखाना चाह रही है. यही वजह है कि कुछ दिन पहले आयोजित हुए पूर्वांचल समाज के कार्यक्रम के बाद गुरुवार को बीजेपी की तरफ से एक अल्पसंख्यक युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक और मुस्लिम वर्ग के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.

पिछले महीने किया था पूर्वांचल समाज का युवा सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के पूर्वांचल के वोटों को साधने के लिए कुछ दिन पहले पूर्वांचल समाज का युवा सम्मेलन आयोजित किया था, जो काफी सफल रहा था. उस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग सम्मिलित हुए थे. मनोज तिवारी ने उस कार्यक्रम का नेतृत्व किया था.

Advertisement

अफजल से लेकर बलूचिस्तान तक का जिक्र
इस कार्यक्रम में जमकर नारे लगे. अफजल से लेकर बलूचिस्तान तक का जिक्र भाषणों में हुआ. कहा कश्मीर को तो भूल जाओ, बलूचिस्तान भी छीन लेंगे.

भारत माता की जय के लगे नारे
इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने जमकर भारत माता की ज य के नारे लगाए. बड़ी संख्या में युवा हाथों में तिरंगा लेकर आए थे.

संवाद के जरिए दूरी मिटानी होगी: सतीश उपाध्याय
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने इस कार्यक्रम में कहा है कि कुछ लोगों ने हमेशा से बीजेपी की आप लोगों से दूरी बनाने की कोशिश की है. ऐसे में हम सब को आपस में संवाद करके इस दूरी को मिटाना होगा, क्योंकि दूरी से ना हमारा फायदा है ना आपका.

'पाकिस्तान जाके देखो नानी याद आ जाएगी'
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष आतिफ रशीद ने अपने भाषण में जिक्र किया कि जो लोग अफजल और पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाते हैं, उनको हम यह बताना चाहते हैं कि एक बार पाकिस्तान जा कर देखिए वहां क्या हालत है. वहां जाने पर नानी याद आ जाएगी.

अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाने के पीछे बीजेपी: श्याम जाजू
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि बीजेपी ही मुसलमानों की हक की बात करती है. अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाने के पीछे बीजेपी का ही हाथ है. उन्होंने कहा कि प्रमोद महाजन के घर में ही यह तय हुआ था और वहीं पर उनका फॉर्म भरा गया था.

Advertisement
Advertisement