scorecardresearch
 

बीजेपी पर चढ़ा चुनावी रंग, वादों और उदघाटनों का सिलसिला शुरू

राजधानी दिल्ली में चुनावी दंगल शुरू होने वाला है. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मूड में नजर आ रही है. जनता को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ उदघाटन और बड़े-बड़े वादे किए जा रहे है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

राजधानी दिल्ली में चुनावी दंगल शुरू होने वाला है. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मूड में नजर आ रही है. जनता को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ उदघाटन और बड़े-बड़े वादे किए जा रहे है. इसी कड़ी में आज साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के शिलान्यास की नींव रखी गई. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर ये शिलान्यास किया गया वहां पर पहले से ही एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है.

Advertisement

फतेहपुरबेरी इलाके में सोमवार को बीजेपी नेता नितिन गडकरी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल और रमेश बिधूड़ी ने एमसीडी की एक ऐसी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया गया जहां पर पहले से ही एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. इसकी नींव आज से 50 साल पहले इंदिरा गांधी ने रखी थी. इस पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी का तर्क है कि जब कोई चीज पुरानी हो जाती है तो उसे नया किया जाता है.

बीजेपी नेताओं ने एक बड़े तामझाम और हजारों लोगों की भीड़ को जुटाकर हॉस्पिटल के शिलान्यास की नींव तो रख दी लेकिन हकीकत में यहां पर एक ईंट भी लगी हुई नजर नहीं आई. सिवाय उस बड़े पत्थर के जिस पर बड़े-बड़े नेताओं के नाम लिखे हुए थे. हालांकि सवाल पूछे जाने पर फतेहपुर बेरी के निगम पार्षद करतार सिंह ने दावा किया कि 18 महीने में ये हॉस्पिटल बन कर तैयार हो जाएगा.

Advertisement

लेकिन क्या ये अस्पताल 18 महीने में बन पायेगा या फिर अपनी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के सामने भीड़ जुटाकर इलाके से अपनी उम्मीदवारी पक्का करने का पैतरा है.

Advertisement
Advertisement