दिल्ली बीजेपी के नेता राघव मंडल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उरी फिल्म के 2 टिकट भेजकर इस फिल्म को राजधानी में टैक्स फ्री करने की मांग की है. दिल्ली बीजेपी के सोशल मीडिया इंचार्ज ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि "इस फिल्म की चारों तरफ तारीफ हो रही है और फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है और आपने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल भी खड़े किए थे तो पहले इस फिल्म को देख लीजिए और उसके बाद दिल्ली में इसे टैक्स फ्री करिए."
चिट्ठी के साथ-साथ राघव ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उरी मूवी के 2 टिकट भी भेजे हैं. बता दें कि इस फिल्म को दिल्ली बीजेपी के कई नेता भी देख चुके हैं. जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो दिल्ली के पीवीआर सिनेमा हॉल में कई बीजेपी सांसद इस फिल्म को देखने पहुंचे थे. कुछ दिन बाद तो पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद महेश गिरी के फोटो लगे हुए टिकट भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बांटे गए थे. इस मसले को लेकर विवाद भी हुआ था. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी नेता फिल्म के जरिए अपना प्रचार कर रहे हैं और लोगों में फिल्म का टिकट बांट रहे हैं.
जब केजरीवाल ने मांगे थे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत
बता दें कि उरी में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था और दर्जनों आतंकियों का खात्मा किया था. उस वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. हालांकि उन्होंने इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी.पीएम पर भी छाया उरी का जादू
हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब शिरकत की तो उन्होंने वहां मौजूद कलाकारों का संबोधित करते हुए फिल्म का चर्चित डॉयलाग बोला था. मीडिया में इसकी खूब चर्चा हुई थी. दरअसल पीएम ने कलाकारों से पूछा था, " How is the josh". पीएम के इस सवाल पर कार्यक्रम में मौजूद अभिनेताओं ने High sir कह कर उन्हें रिस्पांस किया था. इसके बाद कार्यक्रम हॉल में खूब तालियां बजीं.संबोधन करते हुए पूरी फिल्म का चर्चित डायलॉग बोला था जिसकी चारों तरफ जमकर चर्चा हुई थी, फिल्म के एक्टर विकी कौशल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए अपना आभार भी प्रकट किया था.
बता दें कि हाल में रिलीज हुई फिल्म उरी की जबर्दस्त चर्चा हो रही है. सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी ये फिल्म देशभक्ति से ओत-प्रोत है और सेना के जज्बे और बलिदान को दिखाती है. बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है. कम बजट में बनी यह फिल्म रिलीज के दसवें दिन 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म ने अब तक 110 करोड़ रुपये कमाए हैं.