दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2019 चुनावों के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें ना सिर्फ दूसरी पार्टी के लोगों को शामिल करवाना है बल्कि निष्कासित पार्टी नेताओं के लिए भी सहमति दी गई है. पार्टी अब निष्कासित पार्टी नेताओं को अनुरोध पत्र देकर शामिल होने का मौका दे रही है. ये वो निष्कासित पार्टी नेता हैं जिन्होंने एमसीडी चुनावों के वक्त पार्टी के खिलाफ बगावत का झंड़ा बुलंद कर दिया था, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.
बीजेपी ने निष्कासित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल होने का ऑफर दिया है. जो लोग पार्टी को दोबारा शामिल होना चाहते हैं वो सिर्फ रिक्वेस्ट पत्र देकर शामिल हो सकते हैं. दरअसल दिल्ली बीजेपी ने इसकी जिम्मेदारी दिल्ली बीजेपी के महासचिव रविन्द्र गुप्ता को सौंपी है. रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि पिछले साल नगर निगम चुनाव के वक्त बागी हुए 50 नेता पार्टी में दोबारा शामिल हो चुके हैं. उन्होंने लिखित में दिया कि भविष्य में किसी भी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे.
दोबारा बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं ने 'नमो अगेन' नारे के साथ 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे नेताओं के फिर से पार्टी में शामिल होने से दिल्ली में पार्टी मजबूत होगी. दिल्ली बीजेपी लगातार ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी ने जोड़ने की कोशिश कर रही है. यहां पार्टी के सामने सभी सात सीटें फिर से जीतने की चुनौती है.
दरअसल 2017 में दिल्ली नगर निगम के चुनाव के वक्त पार्टी ने ये फैसला किया था कि सभी सीटों पर नए उम्मीदवार को मैदान में उतारा था तो वहीं सभी पार्षदों का टिकट काट दिया था. जिसके बाद कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्तायों ने बगावती तेवर अपना लिए थे. जिसके बाद पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए बीजेपी से निकाल दिया गया था. ऐसे बागियों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने 80 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. लेकिन 2019 चुनाव के नजदीक आते ही पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें पुराने बागियों को शामिल करना भी शामिल था.
जो नेता और कार्यकर्ता पार्टी में दोबारा शामिल होना चाहते हैं उन्हें अवसर दिया जाए, जिससे पूरी ताकत के साथ बीजेपी 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ सके और एक बार फिर 2014 के इतिहास को दोहराते हुए दिल्ली के सातों सीटों पर विजय प्राप्त की जा सके.