scorecardresearch
 

विजेंद्र गुप्ता का दावा- केजरीवाल के मंत्री ने की पेड़ काटने की सिफारिश

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्री इमरान हुसैन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नेताजी नगर और नौरोजी नगर में पेड़ काटने की सिफारिश खुद इमरान हुसैन ने ही की थी.

Advertisement
X
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता

Advertisement

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्री इमरान हुसैन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नेताजी नगर और नौरोजी नगर में पेड़ काटने की सिफारिश खुद इमरान हुसैन ने ही की थी.

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर नेताजी नगर और नौरोजी नगर में पेड़ों को काटे जाने के मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की पेड़ों की कटाई की स्वीकृति में किसी तरह की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनबीसीसी द्वारा दिल्ली सरकार से पेड़ गिराने के लिए स्वीकृति मांगी गई, जिसे दिल्ली के पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री इमरान हुसैन की सिफारिशों और स्वीकृति के बाद उप राज्यपाल द्वारा अनुमोदित किया गया.

इस दौरान गुप्ता ने वो दस्तावेज भी जारी किए, जिसमें दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन द्वारा स्वीकृति के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं. विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक एनबीसीसी द्वारा नेताजी नगर और नौरोजी नगर परियोजनाओं के लिए काटे गए पेड़ों की क्षतिपूर्ति की एवज में पेड़ लगाने और उनके रख-रखाव के लिए सुरक्षा जमा के रूप में दिल्ली सरकार को 22 करोड़ 54 लाख 35 हजार रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान भी किया गया.

गुप्ता ने बताया कि उपलब्ध दस्तावेजों व जानकारी के आधार पर दिल्ली में पेड़ों को काटे जाने का मामला दिल्ली प्रिजर्वेशन ऑफ ट्रीज एक्ट-1994 (दिल्ली एक्ट 1994) के अंतर्गत आता है, जिसमें सिर्फ दिल्ली सरकार ही पेड़ों के काटने की स्वीकृति देने के लिए अधिकृत है और इसमें केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है. ये एक्ट दिल्ली सरकार द्वारा ही पारित किया गया है.

गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पेड़ों की कटाई की स्वीकृति भी खुद ही दी और अब खुद ही केंद्र सरकार पर इन पेड़ों को काटे जाने की मंजूरी देने का आरोप लगा रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार का बस एक ही काम रह गया है कि अपनी हर नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़े.

Advertisement

गुप्ता ने बकायदा इमरान हुसैन के साइन वाले कागज़ातों को ट्वीट किया और कहा कि AAP सरकार के मंत्री इमरान हुसैन को पेड़ कटवाने की इतनी जल्दी थी कि एक फाइल पर एक ही दिन मे दो-दो बार स्वीकृति दी गई. जब सच पता लगा तो आम आदमी पार्टी झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement