scorecardresearch
 

‘असंभव’ वादे से जनता को ‘बेवकूफ’ बना रही है बीजेपी: कांग्रेस

बिजली की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ बीजेपी ने ‘बिजली आंदोलन’ का आह्वान किया है. लेकिन कांग्रेस ने इसे बीजेपी का ‘अंसभव’ वादा बताते हुए कहा है कि वो जनता को ‘बेवकूफ’ बना रही है.

Advertisement
X

बीजेपी रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में शीला दीक्षित सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हुंकार भरने की तैयारी कर चुकी है. बिजली की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ बीजेपी ने ‘बिजली आंदोलन’ का आह्वान किया है. लेकिन कांग्रेस ने इसे बीजेपी का ‘अंसभव’ वादा बताते हुए कहा है कि वो जनता को ‘बेवकूफ’ बना रही है.

Advertisement

सत्तारूढ़ कांग्रेस ने दिल्ली बीजेपी पर ‘असंभव’ वादे करके जनता को ‘बेवकूफ’ बनाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को उसके द्वारा शासित राज्यों में प्रदर्शन करना चाहिए जहां दिल्ली की तुलना में बिजली की दरें ज्यादा हैं और आपूर्ति भी बाधित होती है.

मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव और प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी सब्सिडी पर जनता की प्रतिक्रिया से बुरी तरह से डरी हुई है. यह बिजली दरों पर अपने रुख पर गंभीर नहीं है और रामलीला मैदान में बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ रैली आयोजित कर ली है.

गौरतलब है कि दिल्‍ली में बिजली की बेतहाशा बढ़ी कीमतों पर जनता में गुस्‍सा है और इसी गुस्‍से को भुनाने की कोशिश बीजेपी कर रही है. ताकि 15 साल से दिल्‍ली की सत्ता से बाहर बीजेपी को दिल्‍ली में इस बार सरकार बनाने का मौका मिल जाए.

Advertisement

इससे पहले अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में नई आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी बिजली की बढ़ी कीमतों को ले‍कर दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री और सरकार के खिलाफ खूब हल्‍ला किया है. अरविंद केजरीवाल ने तो दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री पर प्राइवेट बिजली कंपनियों के साथ मिलकर जनता को लूटने तक का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्राइवेट कंपनियां अक्‍सर घाटे का हवाला देकर कीमतें बढ़वा लेती हैं जबकि यह सच नहीं है.

केजरीवाल ने एयरपोर्ट मेट्रो का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां रिलायंस को थोड़ा सा घाटा हुआ तो उन्‍होंने यह प्रोजेक्‍ट छोड़ दिया, जबकि दिल्‍ली में बिजली में घाटे का रोना रोने के बावजूद कंपनी बनी हुई है. उन्‍होंने कहा इसका सीधा मतलब है कि कंपनी को मोटा फायदा हो रहा है.

 

इस बीच दिल्‍ली में बीजेपी की रैली में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, दिल्‍ली प्रभारी नितिन गडकरी, नवजोत सिंह सिद्धू, विजय मल्होत्रा, विजय गोयल सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. दिल्ली में बिजली की आसमान छूती दरों के खिलाफ ये बीजेपी का हल्लाबोल है. इस रैली के लिए पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं और पार्टी ने लाखों की भीड़ बढ़े हुए बिजली बिलों के साथ जुटाने का दावा भी किया है.

दिल्ली बीजेपी ने कहा कि वह अपनी बिजली रैली में बिजली की दरें कम करने का दस सूत्री फार्मूला बताएगी. बीजेपी ने साथ ही मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इस फॉर्मूले को लागू करने की चुनौती भी दी और कहा कि ऐसा नहीं करने पर उसके निजी वितरण कंपनियों और डीईआरसी के साथ मिलीभगत मानी जाएगी. पार्टी ने कहा कि वह बिजली रैली के दौरान दिल्ली में बिजली की दरें 30 प्रतिशत कम करने का फार्मूला बताएगी.

Advertisement
Advertisement