scorecardresearch
 

दिल्ली: मनोज तिवारी ने लगाया ‘जनता दरबार’, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को जनता की समस्याएं सुनने के लिए ‘जनता दरबार’ लगाया, जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर पानी, दवाई, वृद्धावस्था पेंशन और सीसीटीवी के मुद्दे जमकर हमला बोला.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो- ANI)
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो- ANI)

Advertisement

दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तैयारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जनता तक पहुंच बनाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को जनता की समस्याएं सुनने के लिए ‘जनता दरबार’ लगाया, जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) पर पानी, दवाइयों, वृद्धावस्था पेंशन और सीसीटीवी के मुद्दे जमकर हमला बोला.

मनोज तिवारी ने कहा कि जनता को सबसे ज्यादा समस्या पानी और दवाइयों की हो रही है. कई लोगों के घरों में कई महीनों से पानी नहीं आ रहा है. सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि कोई सकारात्मक बात करने वाला नहीं है. मैंने दिल्ली सरकार से प्रार्थना की थी कि वह यहां आए मगर ऐसा नहीं हुआ. सीएम केजरीवाल अपनी जिम्मेदारियों को सही से नहीं निभा रहे हैं. 

Advertisement

'आजतक' से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन पर लोगों ने समस्याएं बताई तो मैंने कोई नेगेटिव बात नहीं करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने पेंशन बंद की हुई है. साथ ही दिल्ली के बजट पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की मांग पर बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जो लोग अपने रखे हुए बजट का इस्तेमाल नहीं कर पाते, वह दूसरा क्या मांग रहे हैं? केजरीवाल का खुद का बजट लैप्स हो रहा है. ऐसे में वो और बजट की बात करें तो बहुत बेइमानी है.

manoj_tiwari_070719061135.jpgजनता दरबार में मनोज तिवारी (फोटो- मणिदीप)

दिल्ली सरकार के सीसीटीवी प्रोग्राम पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा कि सीसीटीवी को कौन मॉनिटर करेगा? मनोज तिवारी ने कहा कि सीसीटीवी केजरीवाल ने क्या कमरे में पिक्चर देखने के लिए लगाया है? सीसीटीवी को पुलिस के नियंत्रण में होना चाहिए जिसके द्वारा मॉनिटर किया जा सके. मनोज तिवारी ने कहा कि सीसीटीवी पर जब पता चलेगा तो उसमें भी पांच से 25 लाख का घोटाला निकल सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement