भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी शुक्रवार को जन समस्याओं को जानने के लिए बुराड़ी क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचे. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और स्थानीय लोगों के साथ भोजन किया. वहीं पिछले दिनों में बुराड़ी में हुए गैंगवार में मारी गई महिला श्रीमती संगीता के परिवार से भी मुलाकात की. इस दौरान मनो़ज तिवारी ने परिवार की सहायता के लिए 1 लाख रुपये का चेक दिया.
गैंगवार में मरी महिला के बच्चों की पढ़ाई की ली जिम्मेदारी
गैंगवार के दौरान मारी गई महिला संगीता के परिजनों से मिलकर मनोज तिवारी ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की एवं अंतरिम सहायता के रूप में 1 लाख रुपये राशि का चेक दिया. साथ ही मनोज तिवारी ने परिवार की परिस्थितियों को देखते हुए दोनों बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी ली. उन्होंने स्थानीय थाना बुराड़ी के एसएचओ को बुलाकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों.
बुराड़ी क्षेत्र के निवासियों ने क्षेत्र में पार्कों की आवश्यकता और बिजली के कनेक्शन न मिलने, पीने के पानी की समस्या सांसद मनोज तिवारी के सामने रखीं. लोगों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बनने से पहले बिजली और पानी की दुहाई देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल गली-गली, घर-घर घूम रहे थे, लेकिन सत्ता पाने के बाद 3 साल बीत गए दिल्ली के लोग बिजली और पानी के मोहताज हैं.
पार्कों के लिए 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान
उन्होंने कहा कि बिजली और पानी दिल्ली सरकार की समस्या है, लेकिन जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम जनता का पक्ष सरकार के सामने रखेंगे. सड़क से सदन तक दिल्ली के लिए भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी. क्षेत्र में पार्कों को विकसित करने के लिए तिवारी ने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की.
इस दौरान मनोज तिवारी के साथ प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष श्री मनीष सिंह, मीडिया विभाग के सह-प्रमुख श्री आनंद त्रिवेदी, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री अनुराग चंदेल, निगम पार्षद श्रीमती रेखा सिंहा, श्री अनिल त्यागी, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी श्री राजकुमार प्रधान, श्री राजनाथ सिंह, श्री नंदकिशोर चैधरी, श्री भास्कर भारती, श्री राजकमल पटेल सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.