दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोत्तरी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता दिल्ली में अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रहे है या फिर आम आदमी पार्टी की भाषा में सत्याग्रह कर रहे है. इस सत्याग्रह में AAP कार्यकर्ता जिस बीजेपी नेता के घर के बाहर प्रदर्शन करते है, उनको गुलाब का फूल देकर मेट्रो का कम करने की अपील करते हैं.
मगर आज जब AAP कार्यकर्ता बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें गुलाब का फूल देने की कोशिश कर रहे थे, तभी मीनाक्षी लेखी ने उन्हें ही गुलाब के फूल की जगह पूरा का पूरा गुलदस्ता ही दे दिया. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता को गुलदस्ता देकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर भेजा और कहा कि AAP फूल देकर सत्याग्रह करती है और हम गुलदस्ता देकर.
इस दौरान मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को एक पौधा भी भेंट किया और कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ लगाने की ज़रूरत है. लिहाजा मैं मुख्यमंत्री के लिए ये पौधा भेज रही हूं. वहीं, मीनाक्षी लेखी के घर पर पुलिस ने चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. चार बार बैरिकेडिंग की गई. जैसे ही आप कार्यकर्ता मीनाक्षी लेखी के घर के बाहर पहुंचे, तो पुलिस ने उनको फौरन हिरासत में ले लिया. इस दौरान कई महिला आप कार्यकर्ता और दिल्ली पुलिस में कहा सुनी भी हो गयी.
वहीं, आज गोपाल राय की अनुपस्थिति में आप नेता सोमनाथ भारती ने मोर्चा संभाला. सोमनाथ भारती का कहना था कि मीनाक्षी लेखी खुद सांसद है. क्या उन्हें दिल्ली वालों का गम नहीं नजर आता? क्या वो केंद्र सरकार से इसे लेकर अपील नहीं कर सकती हैं? दिल्ली में मेट्रो किराये की बढ़ोत्तरी के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. अगर बीजेपी चाहे तो मेट्रो का किराया कम किया जा सकता है. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की.
There was a supposed Dharna by AAP at my office sad none turned up. Sent a Plant & 💐 to AAP leader to desist him & his party from playing politics of deception . SPV is constituted by a HC judge, Cheif Sec. Delhi govt & the then Addl Sec MOUD. pic.twitter.com/lUJd3qd9oX
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) October 20, 2017
झूठ फैला रही है आम आदमी पार्टी: लेखी
AAP कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता में भ्रम फैला रही है कि मेट्रो का किराया बीजेपी की वजह से बढ़ा. मगर सच तो यह है कि दिल्ली सरकार से काफी मीटिंग के बाद ही किराया बढ़ाया गया है.
ये सिर्फ झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं. इस दौरान मीनाक्षी लेखी ने यह सवाल भी पूछा कि दिल्ली सरकार के पास डीटीसी बस हैं, तो फिर आखिर क्यों वो डिपार्टमेंट इतना घाटे में है? पहले उसे ठीक कर ले. बीजेपी या केंद्र सरकार से तो उसका कोई लेना-देना नहीं है. फिर क्यों आखिर वो इतने घाटे में है? क्यों नहीं लोग बसों में सफर करते? ये सब सवालों के जवाब भी दिल्ली सरकार दे.
मीनाक्षी लेखी के घर पर जुटे सैकड़ों BJP कार्यकर्ता
जब AAP नेता गोपाल राय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वो शुक्रवार को मीनाक्षी लेखी के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे, तो इसके बाद बीजेपी सांसद के घर के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हो गए. साथ ही वो आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के घर 'मेट्रो किराया सत्याग्रह। गुलाब का फूल देने पहुंचे @AamAadmiParty कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ़्तार। pic.twitter.com/L2D6vPW4cs
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) October 20, 2017
जब इस बारे में मीनाक्षी लेखी से पूछा गया, तो उनका कहना था कि हर शुक्रवार दिल्ली के लोग और बीजेपी कार्यकर्ता उनसे उनके घर मिलने आते है. आज आम आदमी पार्टी की किस्मत खराब थी, जो वो गलत समय और गलत दिन आये.