scorecardresearch
 

दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे का दावा- मुस्लिम योगी से भयभीत नहीं

दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम है. योगी आदित्यनाथ के स्टार प्रचारकों में शुमार किए जाने मात्र से दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक विंग के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. मोर्चे का मानना है कि मुसलमानों में योगी आदित्यनाथ को लेकर कोई खौफ नहीं है. बल्कि दिल्ली में योगी के आने से पार्टी को बहुत फायदा होगा.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

Advertisement

दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम है. योगी आदित्यनाथ के स्टार प्रचारकों में शुमार किए जाने मात्र से दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक विंग के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. मोर्चे का मानना है कि मुसलमानों में योगी आदित्यनाथ को लेकर कोई खौफ नहीं है. बल्कि दिल्ली में योगी के आने से पार्टी को बहुत फायदा होगा. दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष आतिफ रशीद ने कहा कि योगी के आने से बीजेपी को एमसीडी चुनावों में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी.

आतिफ कहते हैं कि महज दस दिनों के कार्यकाल में योगी ने उत्तरप्रदेश में तमाम गैरकानूनी कामों पर अंकुश लगा दिया है. योगी के काम से बड़ी मछलियां भले ही तड़प रही हैं लेकिन आम मुसलमान योगी के काम से खुश हैं. मुसलमानों में योगी का भय नहीं है बल्कि विश्वास है. उन्हें इस बात का विश्वास है कि सपा की सरकार में हुए दंगे योगी शासन में नहीं होंगे. आम आदमी सुरक्षित रहेगा. दिल्ली में इसका कोई निगेटिव असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

कार्यकर्ताओं का उत्साह हो जाएगा दुगना
आतिफ कहते हैं कि योगी के दिल्ली आने से कोई निगेटिव असर नहीं पड़ेगा बल्कि कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो जाएगा. यूपी ही नहीं बल्कि दिल्ली में भी योगी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है इसलिए उन्हें जरूर आना चाहिए. ध्रुवीकरण के सवाल पर आतिफ कहते हैं कि यह ध्रुवीकरण के बजाय योगी स्टाइल राजनीति का मसला है. वे योगी के काम को सराहनीय बताते हैं. और साथ ही कहते हैं कि ऐसे में बीजेपी को योगी की इमेज का फायदा उठाना चाहिए और वे भी यही कर रहे हैं.

मीट कारोबारियों के बजाय गैरकानूनी काम बंद
उत्तर प्रदेश में मीट कारोबारियों पर लगने वाली रोक पर वे कहते हैं कि प्रदेश में गैरकानूनी काम बंद हुए हैं. योगी के काम में गैरकानूनी कामों पर रोक है. ऐसे में जिनके पास कागजात नहीं हैं वे कागजात दुरुस्त करके अपना काम जारी रख सकते हैं. वे कानून के पालन की बात को दुहराते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement