scorecardresearch
 

ऑड-इवन: नहीं माने विजय गोयल, ऑड नंबर की गाड़ी चलाकर कटवाया चालान

विजय गोयल ने सोमवार को इवन नंबर लागू होने के बावजूद ऑड नंबर की गाड़ी चलाई और का चालान कराया. गोयल के पास गाड़ी के इंश्योरेंस के गकागज भी नहीं थे इसलिए उनका कुल 3,500 रुपये का चालान हुआ.

Advertisement
X

Advertisement

बीजेपी नेता विजय गोयल ने सोमवार को ऑड-इवन के विरोध में आड नंबर की गाड़ी चलाई और 2 हजार रुपये का चालान कटवाया. गोयल के पास गाड़ी के इंश्योरेंस के गकागज भी नहीं थे इसलिए उनका कुल 3,500 रुपये का चालान हुआ.

ऑड-इवन पर विजय गोयल को राजी करने के लिए परिवहन मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को उनके घर जाकर मुलाकात की, फिर भी वे गोयल को मनाने में नाकाम रहे. गोपाल राय ने गोयल को उनके घर जाकर गुलाब का फूल दिया और ऑड-इवन का विरोध न करने की अपील की.

विजय गोयल बोले- 2 हजार का चालान बहुत ज्यादा
विजय गोयल ने गोपाल राय से मुलाकात के बाद कहा, 'मैं ऑड-इवन के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सीएम और आम आदमी पार्टी इस मामले पर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही हैं.' उन्होंने कहा कि ऑड-इवन पर 2 हजार रुपये का चालान बहुत ज्यादा है और यह कम होना चाहिए.'

Advertisement

केजरीवाल ने ऑड-इवन को सफल बताया
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ऑड-इवन अभी तक सफल रहा है. उन्होंने कहा, 'आज ऑड-इवन का चौथा दिन है और मैं इसकी सफलता के लिए दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहूंगा.' मुख्यमंत्री ने दावा कि ऑड-इवन से सड़कों पर ट्रैफिक कम हुआ है और लोगों ने इसे सफल बनाने के लिए दूसरे विकल्प भी ढूंढ लिए हैं.

सोमवार को ऑड-इवन का असली टेस्ट
ऑड-इवन दिल्ली में शुक्रवार से लागू हैं, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर सोमवार को देखने को मिलेगा क्योंकि शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी होने के चलते सड़कों पर वैसे ही ट्रैफिक कम था. सोमवार को वर्किंग डे होने के चलते लोगों को ऑड-इवन के चलते दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. राहत की बात यह रही कि दिल्ली के ऑटो और टैक्सी वालों ने सोमवार को बुलाई गई अपनी हड़ताल एक दिन पहले ही वापस ले ली.

Advertisement
Advertisement