दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर सियासी गहमागहमी तेज है. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बीजेपी पर विधायकों को खरीदने की कोशिश और सौदेबाजी करने का आरोप लगाया.
केजरीवाल ने एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा, ' बीजेपी कई विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश कर घटिया और अनैतिक तरीकों से सरकार गठन की कोशिश कर रही है. क्या यह लोकतंत्र है. यह पूरी तरह गलत है.
उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी इस तरह अनैतिक तरीकों से और करोड़ों खर्चकर सरकार बनाती है. तो इस तरह की बेईमान सरकार आपके बिजली के बिल ही बढ़ाएगी, भ्रष्टाचार में लिप्त होगी और मूल्य वृद्धि करेगी.
केजरीवाल ने कहा, 'क्या सौदेबाजी जैसे घटिया तरीकों से बनी सरकार महिलाओं को सुरक्षा उपलब्ध करा पाएगी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने संदेश में प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा,' नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं, बहुत हो गया. अब दिल्ली की जनता चुप नहीं रहेगी.
इससे पहले भी राजनीतिक पार्टियां फोन कॉल्स कर लोगों तक अपनी बात पहुंचाती रही हैं. आप ,कांग्रेस और बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए वक्त भी लोगों को फोन करके संदेश दिए थे.