पूरे देश में जब बीजेपी मोदीमय हो रही है, तब दिल्ली बीजेपी मोदी की महारैली की तैयारियों में जुटी है. दिल्ली बीजेपी ने मोदी की रैली में 5 लाख लोगों को जुटाने का ऐलान किया है.
पार्टी नरेंद्र मोदी की ताजपोशी की तैयारी कर रही है तो इससे उत्साहित दिल्ली बीजेपी ने राजधानी में होने वाली मोदी की रैली को महारैली बनाने का दावा किया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजय गोयल के मुताबिक, पार्टी बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है, हमने तय किया है कि रैली में 5 लाख लोगों को जुटाया जाएगा.
5 लाख लोगों को ध्यान में रखते हुए रैली रामलीला मैदान के बजाए रोहिणी के जापानीज़ पार्क में आयोजित की जाएगी. हालांकि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी के समर्थन के सवाल को टाल गए और कहा अब इसका फैसला तो हमारी केंद्रीय लीडरशिप करेगी.
दिल्ली बीजेपी ने मोदी के फुल बॉडी कट आउट पहले ही बनवा रखे हैं और अब लाखों लोगों के बीच मोदी की रैली के जरिए पार्टी राजधानी में हवा का रुख अपनी तरफ करने की कोशिश में है.
मोदी को लेकर भले ही पार्टी के भीतर महाभारत मचा हो, लेकिन दिल्ली बीजेपी ने मोदी की महारैली की तैयारी कर ली है. क्योंकि सबको पता है कि भीष्म पितामह भले ही नाराज़ हों, लेकिन आने वाले दिनों के चुनावी महाभारत के अर्जुन मोदी ही होंगे.