दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद आदेश गुप्ता ने पहली संगठनात्मक नियुक्ति करते हुए 14 जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की. इन नियुक्तियों को निगम के चुनाव के मद्देनजर किया गया है.
केशवपुरम से राजकुमार भाटिया, चांदनी चौक से विकेश सेठी, उत्तर-पूर्व से मोहन गोयल, नवीन शाहदरा से मास्टर विनोद, मयूर विहार से विनोद बछेती, शाहदरा से रामकिशोर शर्मा, करोल बाग से राजेश गोयल, नई दिल्ली से प्रशांत वर्मा, उत्तर-पश्चिम से देवेंद्र सोलंकी, बाहरी दिल्ली से बजरंग शुक्ला, पश्चिमी दिल्ली से सचिन भसीन, नजफगढ़ से विजय सोलंकी, महरौली से जगमोहन महलावत, दक्षिणी दिल्ली से रोहताश विधूड़ी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई। @ShyamSJaju@adeshguptabjp @siddharthanbjp pic.twitter.com/raIm9PHw4E
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 28, 2020
सीएम केजरीवाल के बाद अब दिल्ली BJP ने उठाई मेट्रो शुरू करने की मांग
बता दें कि 2 जून को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी को हटाकर आदेश गुप्ता को कमान सौंपी गई थी. आदेश गुप्ता की पहचान जमीनी नेता के रूप में होती है. वह पश्चिम पटेल नगर के पार्षद हैं. इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली के मेयर भी रह चुके हैं. आदेश गुप्ता को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपने के बाद पार्टी अब अपना पूरा फोकस एमसीडी चुनाव पर कर रही है.