विवादित वीडियो पर मच रहे बवाल पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि उन्होंने वीडियो में सिर्फ गीत गाया और यह बताया कि जनता उनके गीत गाने की कला से किस कद्र खुश है, दिल्ली में फेल हो रही अपनी रणनीति से बचने के लिए आम आदमी पार्टी ने उन पर यह आरोप लगाया है कि वह दिल्ली की जनता की देशभक्ति का मजाक उड़ा रहे हैं.
मनोज तिवारी ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने सिर्फ यह बताया था कि जनता गीत गाने से किस कद्र खुश है और उनके गीत गाने पर सारी जनता इसी तरह से तालियां बजती है जिस तरह से वहां पर मौजूद बीजेपी के चंद नेताओं ने तालियां की दी थी. मनोज तिवारी बोले कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार उन तमाम मुद्दों पर फेल हो गई है दिल्ली में जगह-जगह तमाम झुग्गी बस्तियां है, लोगों को ना पानी मिल पा रहा है ना ही बिजली मिल पा रही है और इस मुद्दे पर बहस से बचने के लिए केजरीवाल सरकार उनको इस वीडियो के मुद्दे पर घेर रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में तमाम मुद्दों पर फेल हो रही है.
राजेंद्र कुमार के मसले पर मनोज तिवारी ने कहा कि राजेंद्र कुमार भ्रष्टाचार के केस में फंसे हुए हैं और अरविंद केजरीवाल का उनका बचाव करना यह दर्शाता है कि अरविंद केजरीवाल खुद भ्रष्टाचारी हैं और जल्द ही राजेंद्र कुमार को आम आदमी पार्टी में शामिल किया जा सकता है.