दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को दिल्ली के गांव देहात में ट्रैक्टर पर चढ़कर दौरा किया. इस दौरान बाहरी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने खुद ट्रैक्टर चलाया और मनोज तिवारी को देहात का दौरा कराया. नज़फगढ़ विधानसभा के इस इलाके में सड़क पर खड़ी जनता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का अभिवादन किया.
विधानसभा चुनाव में पूरी तरह बाहरी दिल्ली की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था इसी के चलते बीजेपी ने अपने खोये हुए जनाधार को वापिस पाने की कवायद शुरू कर दी है. इस दौरान स्थानीय बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मनोज तिवारी का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा कि मनोज तिवारी सरल ह्रदय हैं और देहात की जनता को सरल ह्रदय आदमी ही पसंद आता है.
AAP ने किया विश्वासघात
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है. जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने ई-कृषि, समर्थन मूल्य में बढ़ावा और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी किसान हितकारी योजना बनाकर देश की कृषि को एक नायक दिशा दी है.
मनोज तिवारी बोले कि दीन दयाल उपाध्याय जी स्वयं किसान थे इसी के मद्देनजर बीजेपी की नीति और नीयत में किसानों के हित के लिए पर्याप्त ईमानदारी है.