scorecardresearch
 

Petrol Price Hike : केजरीवाल के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन, डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाने की मांग

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान कहा था कि वे अपने राज्य में टैक्स कम करें. इसी के बाद से राज्यों में वैट घटाने की मांग उठने लगी है.

Advertisement
X
दिल्ली सीएम के आवास के बाहर बीजेपी कर रही प्रदर्शन
दिल्ली सीएम के आवास के बाहर बीजेपी कर रही प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैरीकेडिंग कर पुलिस ने रोका कार्यकर्ताओं का रास्ता
  • एहतियातन तैनात किया गया है भारी पुलिस बल
  • केजरीवाल पर वादा पूरा न करने का आरोप

दिल्ली में बीजेपी के कार्यकर्ता शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन करे रहे हैं. वे दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों और वैट घटाने की मांग कर रहे हैं. उनकी मांग है कि डीजल पर दिल्ली सरकार 15 रुपये वैट घटाए.

Advertisement

वहीं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वैट की कीमतें कम की जाएंगी लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं पूरा किया है. उन्होंने कहा कि डीजल पर वैट कम होने से कमर्शियल व्हीकल पर असर पड़ेगा और आम आदमी को राहत मिलेगी.

दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रु., डीजल 96.67 रु. में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. पिछले महीने के आखिरी से इस महीने की शुरुआत तक तेल कंपनियों ने 10 रुपये पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए थे. हालांकि, इसके बाद किसी भी तरह की वृद्धि नहीं हुई. 

पीएम ने सीएम के साथ बैठक में यह कही थी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल को कोविड संकट पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान मोदी ने कहा कि पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. राज्यों से वैट कम करने को कहा था, लेकिन कई राज्यों (महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ) ने ऐसा नहीं किया. मोदी बोले, 'मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं. बल्कि आपके राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.'

Advertisement
Advertisement