राजधानी दिल्ली में 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का सबसे बड़ा नारा 'जहां झुग्गी वहीं मकान' हुआ करता था. इस नारे ने पार्टी को झुग्गीवालों के वोट दिलाने में बहुत मदद की लेकिन वही नारा 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हो गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली बीजेपी ने 'जहां झुग्गी वहीं मकान' का नारा दिया है, इसका मकसद झुग्गीवालों तक पहुंच बनाना है. इसके लिए बीजेपी मोदी सरकार की योजनाओं को आधार बना रही है. दिल्ली बीजेपी के महासचिव राजेश भाटिया ने बताया कि झुग्गी के बजाय मकान के वादे के साथ दिल्ली में बीजेपी अभियान चलाएगी. बीजेपी का वादा है कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनती है तो झुग्गी की जगह मकान की योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा.
जब उनसे यह पूछा गया कि केजरीवाल को हराने के लिए केजरीवाल के ही नारे का इस्तेमाल क्यों? तो उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी का नारा है, केजरीवाल सरकार ने वादे तो कर दिए, लेकिन वादे पूरे नहीं हुए जबकि बीजेपी ने झुग्गीवालों के लिए मकान देना शुरू भी कर दिया है बीजेपी इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को आधार बना रही है.
दरअसल, मोदी सरकार की इस योजना को दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया, लेकिन दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) की जमीन पर बनी झुग्गियों का सरकार सर्वे करा रही है, जिसमें कठपुतली कॉलोनी जैसे इलाके भी शामिल हैं, क्योंकि यह केंद्र सरकार के अधीन है इसलिए यहां यह लागू है. लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक इस योजना को लागू नहीं किया है.
अब बीजेपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह अभियान चला रही है कि केजरीवाल ने तो घर नहीं दिया लेकिन बीजेपी प्रधानमंत्री आवास योजना को दिल्ली में लागू करके झुग्गीवालों को घर देगी. बीजेपी केजरीवाल को हराने के लिए केजरीवाल के ही नारे को अपनाकर अभियान चला रही है.