scorecardresearch
 

'बिहार की तर्ज पर दिल्ली में लागू हो पूर्ण शराबबंदी'

दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने बिहार की तर्ज पर दिल्ली में भी शराबबंदी की मांग की है. इसके लिए उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा है.

Advertisement
X
बिहार में लागू है पूर्ण शराबबंदी
बिहार में लागू है पूर्ण शराबबंदी

Advertisement

दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने बिहार की तर्ज पर दिल्ली में भी शराबबंदी की मांग की है. इसके लिए उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा है. इसमें कहा गया है कि शराब सेहत के लिए बेहद हानिकारक है, लिहाजा सीएम केजरीवाल दिल्ली में इसपर बैन लगाने को लेकर प्रभावी कदम उठाएं.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने भी रखी मांग
बिहार में नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी देश की राजधानी दिल्ली में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बेहतर परिणाम मिलने लगा है. यहां पर सामाजिक बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. सामाजिक रूप से समाज का सेहत खराब करने वाले शराब पर देश के हर राज्य में पूर्ण बंदी होनी चाहिए.

बिहार में लागू है पूर्ण शराबबंदी
बिहार में पहली अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू हो गई है. बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में बिहार उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2016 को सर्वसम्मति से पारित किए जाने के साथ सदस्यों ने संकल्प लिया कि शराब न पीएंगे और लोगों को इसे पीने के लिए प्रेरित करेंगे.

Advertisement
Advertisement