scorecardresearch
 

शराब दुकान को लेकर भिड़े AAP और बीजेपी नेता

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा और आप के पूर्व विधायक जरनैल सिंह की सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक दूसरे से जमकर तकरार हुई.___

Advertisement
X
जरनैल सिंह ने शेयर की थी ये तस्वीर
जरनैल सिंह ने शेयर की थी ये तस्वीर

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा और तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक शराब की दुकान पर एक दूसरे से भिड़ पड़े. हालांकि दोनों की ये भिड़ंत शराब की दुकान पर नहीं, बल्कि ट्विटर पर हुई है.

दरअसल तिलक नगर में शराब के ठेके को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा और आप के पूर्व विधायक जरनैल सिंह की सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक दूसरे से जमकर तकरार हुई. आपको बता दें कि तिलक नगर में शराब की एक दुकान को हटाने की मांग को लेकर इलाके के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे.

इस साल की शुरुआत में तिलक नगर के एक सामुदायिक भवन में इलाके के लोगों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे थे. जिनके सामने इस शराब की दुकान को हटाने को लेकर रेफरण्डम किया गया था. इलाके के ज्यादातर लोगों ने शराब की दुकान को बंद करने की मांग की थी. 25 फरवरी को जरनैल सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शराब की दुकान बंद हो गई है. उन्होंने इस ट्वीट में तेजिंदर बग्गा को भी टैग किया था. जरनैल ने ट्वीट में लिखा था, 'ईमानदारी का नतीजा, जनता का फैसला हुआ लागू. अनमोल वाटिका शराब का ठेका हुआ बंद. क्या कहेंगे @TejinderBagga".

Advertisement

तेजिंदर बग्गा ने दिया जवाब

जरनैल सिंह के ट्वीट का तेजिंदर बग्गा ने जवाब दिया और 26 फरवरी को ट्वीट किया कि 'अनमोल वाटिका, तिलक नगर में जिस ठेके को बंद कराने का क्रेडिट कल @JarnailSinghAAP ले रहे थे, आज वो ठेका फिर से खोल दिया.

बग्गा ने पूछा जरनैल सिंह जी बताओ कितने में डील हुई? कितनी बोतल में बिके? छोडूंगा नहीं, भागने नहीं दूंगा. तिलक नगर की जनता जानना चाहती है कितनी बोतल में बिका उनका पूर्व विधायक.'

इस ट्वीट के साथ ही बग्गा ने खुली हुई शराब की दुकान का वीडियो भी डाला था. इस ट्वीट के बाद जरनैल सिंह भड़क गए और उन्होंने पलटकर बग्गा के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि 'अबे क्रेडिटखोर @TajinderBagga कल तक कह रहा था ठेका तूने बंद करवाया है, अब जब वो हाई कोर्ट से स्टे ले आया तो मुझसे पूछ रहा है, बड़े कंफ्यूज हो यार, आराम से डिसाइड करो क्या लिखना है, और हां मेरे से पहले वाले @BJP4India के 2 बार के विधायक इतना भी क्यों नहीं करवा पाए, वो तो बताओ.'

जाहिर है दोनों की ही भाषा मर्यादित नहीं थी लेकिन दोनों की ये लड़ाई ट्विटर पर खुलेआम हो रही थी. इसलिए दोनों के ही ट्वीट को जमकर ट्रोल किया गया. ट्विटर पर ही दोनों के समर्थकों ने भी जमकर एक दूसरे पर हमले किए. आपको बता दें कि तिलक नगर से जरनैल सिंह विधायक थे. लेकिन लाभ के पद मामले में उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई.

Advertisement
Advertisement