scorecardresearch
 

BJP का केजरीवाल पर तंज, कहा- पूर्वांचलियों का अपमान करके संजय सिंह को बनाया प्रभारी

विजय गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रहे हैं. पूर्वांचल के लोग अरविंद केजरीवाल को इसलिए माफ नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने मजबूरी में संजय सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो

Advertisement

  • NRC पर केजरीवाल के बयान का भारतीय जनता पार्टी ने किया विरोध
  • AAP ने सांसद संजय सिंह को नियुक्त किया दिल्ली का चुनाव प्रभारी

राजधानी दिल्ली में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) का मुद्दा गरमाया हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कहा था कि अगर राजधानी में एनआरसी लागू होती है तो सबसे पहले राज्य के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी.

केजरीवाल के इस बयान पर शुक्रवार को राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने संजय सिंह को अपना चुनाव प्रभारी इसलिए बनाया है क्योंकि जिस पूर्वांचली समाज का उन्होंने मनोज तिवारी पर हमला कर अपमान किया है वो डैमेज कंट्रोल हो सके.

बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) पर केजरीवाल के बयान से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए बेरिकेडिंग तोड़ दिए थे. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछारें की थीं.

Advertisement

क्या मजबूरी में संजय सिंह को बनाया चुनाव प्रभारी ?

विजय गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रहे हैं. केजरीवाल आखिर इतना क्यों घबराए हुए हैं कि उन्हें हर रोज एक मुफ़्त की घोषणा करनी पड़ती है और विज्ञापन के लिए तीन-तीन पेज के छापने पड़ते हैं, लोगों से झूठ बोलना पड़ता है. बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि पूर्वांचल के लोग अरविंद केजरीवाल को माफ नहीं करेंगे क्योंकि मजबूरी में उन्हें संजय सिंह को चुनाव प्रभारी बनाना पड़ा.

बता दें कि संजय सिंह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से हैं. अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली सरकार पर ये कहते हुए हमला कर रही है कि अरविंद केजरीवाल चाहते हैं सभी पूर्वांचली और दिल्ली के बाहर से आए हुए लोग राजधानी छोड़ दें.

बीजेपी ने शुरू किया नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक कैंपेन

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, बीजेपी नेता विजय गोयल ने डिजाइनर रितु बेरी के साथ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक कैंपेन की शुरुआत की. इसके लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया जहां प्लास्टिक की बोतलों से बना हुआ एक पुतला खड़ा किया गया.

cam_092719032835.jpg

विजय गोयल ने कहा, बीजेपी की कोशिश है कि जब लोग आकर इस पुतले के साथ सेल्फी लेंगे तो सोशल मीडिया के ज़रिए नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक का संदेश दूर-दूर तक लोगों के पास पहुंचेगा.

Advertisement
Advertisement