scorecardresearch
 

सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा, चलाएगी 'झूठा कहीं का' कैंपेन

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के रिनोवेशन में 45 करोड़ रुपये खर्च को लेकर बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 'झूठा कहीं का' कैंपेन की शुरुआत की है. इसके तहत लगभग 4,200 शो आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 27 मिनट की विशेष वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी.

Advertisement
X
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की फाइल फोटो
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की फाइल फोटो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. इसके लिए दिल्ली बीजेपी एक महीने तक एक कैंपेन चलाएगी, जिसका नाम 'झूठा कहीं का' का रखा गया है.  इस कैंपेन में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक यू टर्न, झूठे वादों, माफीनामे को लेकर एक 27 मिनट की विशेष वीडियो फिल्म बनाई है.

Advertisement

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की जनता बीते 8 साल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठ और राजनीतिक यू टर्न देख देख कर स्तब्ध है. अब केजरीवाल ने जिस तरह बिना किसी सार्वजनिक घोषणा किए, बिना कोई टेंडर निकाले राजमहल जैसा बंगला बनाया है, उससे देश के लोगों के साथ ही मीडिया भी आश्चर्यचकित है.

6 मई से होगी 'झूठा कहीं का' कैंपेन की शुरुआत 

सचदेवा ने आगे कहा है कि अरविंद केजरीवाल के झूठ और यू टर्न लेने से स्तब्ध होकर दिल्ली की जनता अब मुखर होकर विरोध करना चाहती है. जनता के विरोध को एक स्वर देने के लिए दिल्ली भाजपा शनिवार 6 मई से दिल्ली में 'झूठा कहीं का' कैंपेन की शुरुआत कर रही है. यह कैंपेन 4 सप्ताह तक दिल्ली में चलाई जाएगी.

Advertisement

दिल्ली में लगभग 4,200 शो किए जाएंगे आयोजित

इस वीडियो को दिल्ली के हर कोने में और सोशल मीडिया पर दिखाया जाएगा. इस कैंपेन का संयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल करेंगे.  वहीं, गोयल ने बताया कि चार सप्ताह के कैंपेन के दौरान हम दिल्ली में 'झूठा कहीं के' कैंपेन के तहत बनाए गए वीडियो को लगभग 4,200 शो आयोजित कर लोगों को दिखाएंगे.

प्रधानमंत्री ने 8,400 करोड़ रुपये का खरीदा था जहाज- AAP

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रिनोवेशन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस मामले में रोजाना नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. इस मामले पर एलजी वीके सक्सेना के संज्ञान लेने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि जब कोरोना काल में लाशें बिछ रही थीं, उस समय प्रधानमंत्री 8,400 करोड़ रुपये का जहाज खरीद रहे थे.

Advertisement
Advertisement