scorecardresearch
 

एलईडी वैन के जरिए कैशलेस का पाठ पढ़ाएगी बीजेपी

गुरूवार को दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू ने दो मोबाइल स्क्रीन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ये कैंपेन वैन ई रिक्शा पर बनायी गई हैं और इस पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है.

Advertisement
X
एलईडी वाली वैन के जरिये कैशलेस का प्रचार
एलईडी वाली वैन के जरिये कैशलेस का प्रचार

Advertisement

नोटबंदी पर पीएम की डेडलाईन 30 दिसंबर को खत्म हो जाएगी, वादा इस डेडलाइन के बाद परेशानी खत्म होने का था, लेकिन अभी भी कैश की कमी है, ये बीजेपी को भी पता है, इसलिए अब नोट के बिना लोगों को परेशान न होना पड़े इसलिए बीजेपी आक्रामक तरीके मोबाइल बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल का अभियान बीजेपी ने शुरु किया है. अब तक सरकार के स्तर पर तो डिजिटल बैंकिंग का जमकर प्रचार हो ही रहा है, अब पार्टी भी प्रचार के मैदान में डिजिटल स्क्रीन के साथ उतरी है.

गुरूवार को दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू ने दो मोबाइल स्क्रीन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ये कैंपेन वैन ई रिक्शा पर बनायी गई हैं और इस पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. इस स्क्रीन पर केंद्र सरकार की डिजिटल पेमेंट योजना से जुड़ी छोटी-छोटी फिल्म हैं, इन फिल्मों में अलग अलग तरीकों से डिजिटल भुगतान कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी दी गई है. कैसे छोटे-छोटे पेमेंट करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल होता है, इसकी प्रक्रिया भी इन फिल्मों में दिखायी गई हैं.

Advertisement

मोदी के भाषणों को सुनाया जाएगा

पार्टी की कोशिश इसके ज़रिए आम लोगों के बीच पहुंचकर कैश की कमी से ध्यान हटाकर डिजिटल इकोनॉमी की तरफ ध्यान आकर्षित करना है. इस डिजिटल स्क्रीन पर पीएम मोदी के उन भाषणों की क्लिप भी सुनाई और दिखायी जाएगी, जिसमें वो अलग-अलग रैलियों में डिजिटल पेमेंट के तरीके समझाते नज़र आए थे. साथ ही उन्होंने डिजिटल पेमेंट को समझाया है, उन भाषणों के हिस्सों को भी लोगों को दिखाया जाएगा. खासतौर पर ये वैन अनॉथराइज्ड कॉलोनी और ग्रामीण इलाकों में घूमेगी और नोटबंदी के समर्थन में लोगों को जुटाएगी.

श्याम जाजू के मुताबिक पीएम मोदी के कदम को लोगों का समर्थन मिला है और अब डिजिटल इकोनामी को भी लोग अपना रहे हैं, थोड़ी सी झिझक है, वो इस्तेमाल को लेकर है, लेकिन इस तरह की स्कीन के ज़रिए लोगों को समझाया जा रहा है, जिससे उनका भरोसा मोबाइल बैंकिंग पर बने और इस्तेमाल करने के लिए आकर्षित हों. वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना के मुताबिक अभी दो मोबाइल वैन लांच की गई हैं, लेकिन आने वाले दिनों में आठ और वैन होंगी, जो अलग अलग इलाकों में जाकर लोगों को डिजिटल बैंकिंग के लिए जागरुक करेंगी.

Advertisement
Advertisement