नोटबंदी के विरोध में विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक हंगामा कर रहा है. अलग-अलग विपक्षी पार्टियां नोटबंदी की वजह से हो रही परेशानियों को मुद्दा बनाने में जुटी हैं. अब इस हंगामे से कहीं जनता नोटबंदी पर भड़क न जाए, बीजेपी ने भी शायद यही सोचकर सड़क पर उतरने का मन बना लिया है.
शुरुआत दिल्ली से हो रही है, शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतारने की तैयारी है, जिसमें नोटबंदी के समर्थन में माहौल बनाने का मकसद होगा.
बीजेपी ने इसे संकल्प मार्च का नाम दिया है, जिसमें 'आई सपोर्ट मोदी' के नारे के साथ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरक नोटबंदी के लिए समर्थन जुटाएंगे.
इस रैली के जरिए बीजेपी का मकसद लोगों को समझाने का होगा कि पुराने नोटों को बंद करके पीएम मोदी ने काले धन के खिलाफ लड़ाई शुरु की है, जिससे न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी, बल्कि आने वाले वक्त में आम आदमी तक भी इसका फायदा पहुंचेगा. साथ ही बीजेपी का मकसद ये भी है कि विपक्ष नोटबंदी का विरोध कर रहा है, उसके पीछे आम लोगों की भलाई नहीं, बल्कि राजनीतिक पार्टियों का अपना अपना स्वार्थ है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के मुताबिक संकल्प मार्च का मुख्य मकसद विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से लोगों को सावधान करने का है. तरह तरह की भ्रामक जानकारी लोगों को दी जा रही है, जिससे लोग नोटबंदी का विरोध करें, लेकिन अब बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सीधे लोगों तक पहुंचकर अपनी बात कहेंगे और उन्हें नोटबंदी के फायदे समझाएंगे.
बीजेपी ने इसके लिए पूरा एक कैंपेन भी बनाया है, जिसमें होर्डिंग पोस्टर के साथ संकल्प यात्रा के लिए तख्तियां बनायी गईं है. अलग-अलग नारों के जरिए लोगों को नोटबंदी के फायदे गिनाए जाएंगे. बीजेपी लोगों को नोटबंदी के बाद होने वाले जिन फायदों को गिनाने की बात कर रही है, उनमें शामिल हैं-
आतंकवाद का होगा खात्मा
एक-एक फायदे को बड़े लोकलुभावन अंदाज़ में गिनाया गया है. इसमें सबसे पहला फायदा आतंकवाद और नक्सलियों की कमरतोड़ कार्रवाई का है. पोस्टर में दावा किया गया है कि नोटबंदी से
आतंकवाद का खात्मा करने में मदद मिलेगी, क्योंकि कालेधन के जरिए ही देश में आतंकवाद फल फूल रहा है.
घर खरीदना होगा आसान
दूसरा सबसे बड़ा फायदा ब्लैक मनी को खत्म करने के तौर पर गिनाया गया है, क्योंकि इस नोटबंदी में भ्रष्टाचार से कमाए पैसे बेकार हो गए हैं. तीसरे फायदे के तौर पर दावा किया गया है
कि नोटबंदी से रीयल एस्टेट सेक्टर में भाव कम होंगे और मकान खरीदना अब आम आदमी की जद में आ जाएगा.
नकली करेंसी खत्म होगी
चौथा फायदा देश में बडे पैमाने पर मौजूद नकली करेंसी यानी नकली नोटों के खात्मे का होगा. क्योंकि पांच सौ और हजार रुपए के नकली नोट पाकिस्तान से छपकर आते हैं और देश की
अर्थव्यवस्था को कम कर रहे थे. लेकिन नोटबंदी से अब नकली करेंसी का अंत हो जाएगा.
शु्क्रवार को वाल्मीकि मंदिर से बीजेपी की संकल्प यात्रा शुरु होगी, जो संसद मार्ग पर पटेल चौक तक जाएगी. इसके लिए पार्टी ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की है, ताकि विपक्ष के भारत बंद यानि 28 नवंबर के पहले ही आम लोगों के बीच नोटबंदी के लिए समर्थन हासिल किया जा सके.
बीजेपी इस बात को लेकर भी फिक्रमंद है क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी पहले ही सड़क पर उतरकर आंदोलन कर चुकी है और लगातार नोटबंदी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. अरविंद केजरीवाल खुद दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में रैलियों का ऐलान कर चुके हैं. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी कई जगहों पर एटीम और बैंक की लाइनों में लगे लोगों के पास जाकर उनकी परेशानियों पर बात कर चुके हैं. बुधवार को कांग्रेस एक बड़ी रैली कर चुकी है और आगे आने वाले वक्त में भी नोटबंदी के विरोध में कई कार्यक्रमों का ऐलान कर चुकी है.