scorecardresearch
 

कार में बैठाकर ले गया टैक्सी ड्राइवर और... दो दिन बाद नहर में बहता मिला लापता लड़की का शव

दिल्ली की सीमापुरी से लापता एक लड़की का शव एक नहर में मिलने से हड़कंप मच गया है. मालूम हुआ कि लड़की को एक पहचान का टैक्सी ड्राइवर अपने साथ ले गया था और उसी ने उसकी हत्या को अंजाम दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (ai image)
सांकेतिक तस्वीर (ai image)

दिल्ली के सीमापुरी से लापता एक लड़की का शव एक नहर में मिलने से हड़कंप मच गया है.  सुंदर नगरी की रहने वाली लड़की का शव छावला नहर में दिखाई पड़ा तो लोग हैरान रह गए. मृत लड़की की पहचान कोमल के रूप मे हुई है. पुलिस की जांच मे सामने आया कि किसी ने गला घोंटकर उसकी हत्या की है और उसकी लाश को छवाला नहर मे पत्थर से बंद कर फेंक दिया है.

Advertisement

दरअसल, मृतका बीते 12 मार्च से अपने घर से मिसिंग थी और आसिफ नाम के उसके पहचान वाले ने उसी दिन उसकी हत्या कर दी थी.मालूम हुआ कि आसिफ एक टैक्सी चालक है, और कोमल का पुराना जानकार है. 12 मार्च को उसने कोमल को सीमापुरी इलाके से अपनी गाड़ी में बैठाया था. तभी इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आसिफ ने कोमल का गला घोंट कर हत्या कर उसकी लाश नहर में फेंक दी.

इसके बाद 17 मार्च को उसकी लाश पानी मे फूलने के कारण ऊपर तैरने लगी तब लोगों ने इसे देखते ही पुलिस को सूचना दी. तभी द्वारका जिले की पुलिस ने छवाला थाने मे हत्या का केस दर्ज किया. कोमल की किडनैपिंग का केस सीमपुरी थाने मे दर्ज हुआ था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त किया गया है. आसिफ के साथ कोई था या नहीं, ये वेरीफाई किया जा रहा है
 

Live TV

Advertisement
Advertisement