दिल्ली पुलिस की महिला सुरक्षा के तमाम दावों को धता बताते हुए अपराधियों का आतंक चरम पर है. बदमाश दिनदहाड़े महिलाओं से छेड़छाड़ कर पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं.
ताजा मामला पूर्वी दिल्ली का है जहां एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का साथ बदमाशों ने पहले तो छेड़छाड़ किया फिर लूटपाट कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि 'चार्ली के चक्कर में' और 'पैरेलल इंटिरियर' फिल्म में काम कर चुकी दिशा अरोड़ा मुंबई से पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर स्थित अपने घर आई हुई थीं. शुक्रवार रात करीब 9 बजे बस स्टॉप के नजदीक कुछ बदमाशों ने उन पर पीछे से हमला किया. जब दिशा ने शोर मचाया तब बदमाशों ने उन्हे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उनसे हाथापाई करने लगे. लुटेरे दिशा का बैग और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए.
दिशा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.