किताबों के शौकीन दिल्ली वालों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. 23 अगस्त से दिल्ली के प्रगति मैदान में बुक फेयर शुरू होने वाला है. इस बार दिल्ली बुक फेयर 2014 काफी खास होगा, क्योंकि फेयर की थीम है 'लिटरेचर इन सिनेमा'.
20वां दिल्ली बुक फेयर 2014 का आगाज शनिवार से होगा. फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर और आईटपीओ की ओर से आयोजित इस बुक फेयर में करीब 300 से ज्यादा पब्लिशर हिस्सा ले रहे हैं. इस साल बुक फेयर की थीम 'लिटरेचर इन सिनेमा' है. पब्लिशर्स का मानना है कि लिटरेचर, समाज और फिल्में एक दूसरे को काफी प्रभावित करती है. लिहाजा बुक लवर्स को सिनेमा और लिटरेचर का समझने का एक बेहतरीन मौका मिलेगा.
फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर के अध्यक्ष डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि दिल्ली बुक फेयर में बुक लॉन्च और बुक रीडिंग सेशन्स के अलावा बच्चों के लिए पेंटिग और क्रिएटिव राइटिंग जैसे कॉम्पिटिशन भी होंगे. लेखिका संघ की ओर से युवाओं के लिए क्रिएटिव राइंटिग कॉन्टेस्ट भी होगा. नए कवियों के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इंडियन पब्लिशर्स के अलावा यूनाइटेड स्टेट्स और सार्क देशों के पब्लिर्शस भी बुक फेयर में हिस्सा ले रहे हैं.
लोगों की सुविधा के लिए आईटीपीओ ने मोबाइल एप्प की सुविधा देने की योजना बनाई है, जिसके जरिए किताबों और पब्लिशर की जानकारी हासिल की जा सकेगी. प्रगति मैदान के 8, 9, 10 और 11 नंबर के हॉल में बुक फेयर लगेगा. पहली बार इंस्टीट्यूट और स्कूलों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू की गई है. आम जनता गेट नंबर 1, 2, 7 और 10 से टिकट खरीद सकती है.