scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल बोले- पीएम मोदी किसानों की बात सुनें, कृषि विरोधी कानून वापस लें

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 दिसंबर 2020, 11:59 PM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान सरकार के हर प्रस्ताव, हर अपील को दरकिनार कर रहे हैं. सुलह समझौते की की कोशिशों की बजाय आंदोलन और तेज किया जा रहा है. पंजाब- हरियाणा से किसानों के दल लगातार दिल्ली बॉर्डर तक पहुंच रहे हैं. किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शनकारियों को रास्ते में रोका जा रहा है. ये चेतावनी भी दी गई है कि सरकार ने रोकटोक बंद नहीं की तो सारे रास्ते फिर से बंद कर दिए जाएंगे.

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान
5:03 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

Posted by :- Devang Gautam

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि आदत के अनुसार पीएम मोदी ने आज फिर असत्याग्रह किया. पीएम किसानों की बात सुनें और कृषि विरोधी कानून वापस लें.

1:35 PM (4 वर्ष पहले)

बॉक्सर विजेंदर सिंह पहुंचे टिकरी बॉर्डर

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों के समर्थन में बॉक्सर विजेंदर सिंह आज टिकरी बॉर्डर पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि दुख भी होता है और ग़ुस्सा भी आता है. 

11:12 AM (4 वर्ष पहले)

चिपको आंदोलन नेता ने किया किसानों का समर्थन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

चिपको आंदोलन के नेता सुंदरलाल बहुगुणा ने तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति अपना समर्थन बढ़ाते हुए कहा कि मैं अन्नदाता की मांगों का समर्थन करता हूं.

10:45 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा सवाल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए राहुल ने पूछा- और कितने अन्नदाताओं को क़ुर्बानी देनी होगी? कृषि विरोधी क़ानून कब ख़त्म किए जाएंगे?

Advertisement
10:43 AM (4 वर्ष पहले)

आज वकीलों से मिलेंगे किसान नेता

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बलबीर सिंह, किरणजीत सिख समेत कई किसान नेता आज सुप्रीम कोर्ट के वकील एचएस फूलका, प्रशांत भूषण, दुष्यंत दवे और कॉलिन गोन्साल्विस से मुलाकात करेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में किसानों के आंदोलन के खिलाफ याचिका दायर की गई है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाने से पहले किसानों का पक्ष सुनने की बात कही है.
 

9:09 AM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान बोले- हम नहीं खत्म करेंगे अपना आंदोलन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर पर केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध आज अपने 23 वें दिन में प्रवेश कर गया है. किसान मजदूर संघर्ष समिति के दयाल सिंह का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी को किसानों से बात करनी चाहिए और कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. हम इन कानूनों के खिलाफ अपनी लड़ाई नहीं छोड़ेंगे. 

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

आंदोलन के समर्थन में DMK का एक दिन का उपवास

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में डीएमके और उसके सहयोगी दल आ गए हैं. आज चेन्नई में डीएमके और उसके सहयोगी दलों के नेता एक दिन की भूख हड़ताल करके किसानों का समर्थन कर रहे हैं. 

8:40 AM (4 वर्ष पहले)

कपिल सिब्बल बोले- ये PM-Cares दिखाने का मौका

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसान आंदोलन पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि यह मौका पीएम-केअर्स दिखाने का है, कानून को सस्पेंड कर दीजिए, किसानों की देखभाल कीजिए, वह भी अपने हैं. 

8:23 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों के आंदोलन के कारण टिकरी और धनसा बॉर्डर भी बंद है. झटीकरा बॉर्डर को पैदल या फिर टू-व्हीलर गाड़ियों के लिए खोला गया है. इसके अलावा दौराला, कापसहेड़ा, बदुसराय, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेड़ा बॉर्डर खुला हुआ है. वहीं, चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली जाने वाली लेन बंद है. केवल दिल्ली से नोएडा आने वाली लेन खुली है.

Advertisement
8:21 AM (4 वर्ष पहले)

सिंघु, गाजीपुर, औचंडी समेत ये बॉर्डर बंद

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली के कई बॉर्डर बंद हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन बंद है. लोगों से आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा और भोपुरा से यात्रा करने की सलाह दी गई है. ठीक इसी तरह सिंघु, औचंडी, पीयू मनियारी, साभोली और मंगेश बॉर्डर बंद है. लोगों से लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर की ओर से यात्रा करने की सलाह दी गई है. 

8:12 AM (4 वर्ष पहले)

SC ने पूछा- क्या कानून को लागू होने से रोका जा सकता है?

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसान आंदोलन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से कोई साफ आदेश नहीं आया. गुरुवार की सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि किसानों को प्रदर्शन का हक है, लेकिन इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि जबतक बातचीत से कुछ तय नहीं हो जाता, क्या इस कानून को लागू होने से रोका जा सकता है? सुनवाई में बातचीत से ही मसले का हल निकालने पर जोर रहा. मामले की अगली सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट की अवकाशकालीन पीठ करेगी.

8:11 AM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री ने किसानों को लिखी चिट्ठी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से अपील कर चुके हैं. तोमर ने बकायदा किसानों के नाम एक चिट्ठी जारी की, इसमें लिखा है कि किसानों के बीच नए कानून पर राजनीति के लिए झूठ फैालाया जा रहा है. चिट्ठी में वही बातें लिखी हैं जो सरकार ने अपने प्रस्ताव में आंदोलनकारी किसानों को दी थी. जैसे कि एमएसपी की लिखित गारंटी, जमीन पर कब्जे के डर पर स्पष्टीकरण, विवाद होने पर किसानों को अदालत जाने की छूट. किसान इन प्रस्तावों को पहले ही खारिज कर चुके हैं.

8:09 AM (4 वर्ष पहले)

23 दिनों से डटे हैं किसान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पिछले 23 दिन से नए कृषि कानून पर किसान और सरकार के बीच घमासान जारी है. कई बार सरकार के साथ बातचीत में कोई रास्ता नहीं निकल पाया है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. किसान नए कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े तो सरकार भी टस से मस नहीं हो रही. नवंबर में शुरू हुआ आंदोलन अब दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में भी दहक रहा है. दिल्ली की सीमा पर 3 डिग्री तापमान में भी किसान डटे हैं. सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने लिखित में भी नकार दिया है. अब कृषि मंत्री ने किसानों को 8 पन्नों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें नए बिल के सभी पहलुओं को बारीकी से समझाया गया है.

Advertisement
Advertisement