दिल्ली के लैनसर कॉन्वेंट स्कूल के छात्र पारस शर्मा और जबलपुर के छात्र सोपान खोसला ने घोषित CBSE 12वीं कक्षा की परीक्षा में देशभर में टॉप किया है.
वहीं, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय के अंकित सैनी ने दिल्ली में टॉप किया है. दिल्ली के लैनसर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र पारस ने कामर्स में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे देश में टॉप किया है. मध्यप्रदेश के जबलपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के विज्ञान संकाय के छात्र सोपान खोसला ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों में अपना नाम दर्ज कराया. 12वीं कक्षा में शीर्ष स्थान पाने वाला पारस अपनी इस उपलब्धि पर काफी खुश है और अर्थशास्त्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है. पारस ने कहा कि उसे 99 प्रतिशत अंक मिलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन उसे विश्वास था कि उसे 97 प्रतिशत अंक मिलेंगे.
कामर्स विषय चुने जाने के बारे में पूछे जाने पर पारस ने कहा कि 10वीं कक्षा में जाने के बाद वह एक कोचिंग क्लास से जुड़े ताकि अपनी रूचियों के बारे में पता लगा सकें. उसने कहा, ‘मैंने पाया कि मैं विज्ञान में सहज नहीं हूं. मैं अपने माता पिता को इस निर्णय तक पहुंचने में सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं.’ पारस सेंट स्टीफेंस या श्री राम कालेज आफ कामर्स से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं.
दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी स्कूलों में अंकित सैनी ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. पश्चिम विहार के वी एस स्कूल के ललित लाकड़ा विज्ञान संकाय में 96.2 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रहे, जबकि कला संकाय में शक्ति नगर की मोमिना शेख और नांगलोई की दीक्षा 95.2 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रही. 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली एक अन्य छात्रा अपूर्वा ने कहा कि वह दिल्ली से सीए करना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है. मैं पहले काफी नर्वस थी. लेकिन मुझे परिणाम से सुखद आश्चर्य हुआ है.’