scorecardresearch
 

लड़की कहती है- छेड़छाड़ की, लड़का कहता है- वो तो बहस थी

दिल्ली में फेसबुक पर लड़के का फोटो डालकर छेड़छाड़ का मामला सामने लाने वाली डीयू की छात्रा जसलीन कौर को भले ही पुलिस ने 5000 रुपये इनाम देने का ऐलान किया है, पर मसला उलझता जा रहा है.

Advertisement
X
Sunny
Sunny

दिल्ली में फेसबुक पर लड़के का फोटो डालकर छेड़छाड़ का मामला सामने लाने वाली डीयू की छात्रा जसलीन कौर को भले ही पुलिस ने 5000 रुपये इनाम देने का ऐलान किया है, पर मसला उलझता जा रहा है. लड़का कह रहा है कि उसने छेड़छाड़ नहीं की. सिर्फ बहस हुई थी. जबकि जसलीन का दावा है कि जब उसने सन्नी को ट्रैफिक नियम तोड़ने से रोका तो उसने छेड़खानी की.

Advertisement

यह है मामला
23 अगस्त को लड़की ने आरोप लगाया. 24 अगस्त को आरोपी लड़के सन्नी की गिरफ्तारी हुई. जमानत मिलने के बाद 25 अगस्त को वह मीडिया के सामने आया. मामला दिल्ली के तिलकनगर का है.

किसका क्या कहना है
आरोपी लड़के का कहना है कि छेड़छाड़ के आरोप बेबुनियाद हैं. यह बात उसे फेसबुक और न्यूज चैनलों से पता चली. वहीं, जसलीन का कहना है कि लड़का झूठ बोल रहा है. यदि उसे मेरे व्यवहार से दिक्कत थी तो उसे पहले शिकायत करनी चाहिए थी.

Advertisement
Advertisement