scorecardresearch
 

दिल्ली: बवाना में रोड रेज में दो भाइयों की हत्या

बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके एक मामूली सी बात बढ़कर बतंगड़ बन गई और रोडरेज की वारदात सामने आई. एक शख्स ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. स्कोडा सवार वो शख्स तो वहां से फरार होने में कामयाब रहा जिसने दोनों को गोली मारी थी, लेकिन मौत के बाद गांव के अस्पताल के बाहर लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि आरोपी गांव का ही एक बदमाश है.

Advertisement
X
हत्या के बाद हंगामा करते निवासी
हत्या के बाद हंगामा करते निवासी

बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके एक मामूली सी बात बढ़कर बतंगड़ बन गई और रोडरेज की वारदात सामने आई. एक शख्स ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. स्कोडा सवार वो शख्स तो वहां से फरार होने में कामयाब रहा जिसने दोनों को गोली मारी थी, लेकिन मौत के बाद गांव के अस्पताल के बाहर लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि आरोपी गांव का ही एक बदमाश है.

Advertisement

नाराज लोगों ने ना सिर्फ दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि सड़क भी जाम कर दी.

वारदात शुक्रवार की सुबह सुल्तानपुर डबास इलाके में हुई. गुस्साये लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ही वो स्कोडा वाला बड़ी आसानी से दोनों भाइयों को गोली मारकर वहां से भाग खड़ा हुआ और पुलिस ने हरकत करने में ढिलाई दिखाई.

बताया यही जा रहा है कि DL1CP1772 नंबर की एक स्कोडा कार जिस रास्ते से निकल रही थी, वहीं एक टेम्पो ट्रैवलर चलाने वाले ड्राइवर ने अपना टेम्पो बीच सड़क पर खड़ा कर दिया था. तभी स्कोडा वाले ने उससे पास मांगा. बताया जा रहा है कि इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई और स्कोडा वाले ने गन निकालकर उसे गोली मार दी. शोर सुनकर जैसे ही ड्राइवर का भाई वहां पहुंचा तो उसे भी गोली मार कर स्कोडा सवार वहां से फरार हो गया.

Advertisement

इस वारदात के बाद से ही इलाके के लोग हंगामा पर उतारू हैं और पुलिस की ईंट से ईंट बजाने पर आमादा हैं. आरोप यही है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ही इस वारदात के बाद आरोपी भागने में कामयाब हो गया. इस वारदात ने उन लोगों के दिलों में डर जरूर पैदा कर दिया है जो सड़कों पर निकलते हैं क्योंकि पता नहीं किस मोड़ पर किसके गुस्से की इंतेहा हो जाए.

Advertisement
Advertisement