दिल्ली के पालम विहार रेलवे स्टेशन के पास 27 नवंबर को 25 वर्षीय युवक का सड़ा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिससे मृतक की पहचान हुई. मृतक ई-कॉमर्स कंपनी में एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करता था और कुछ दिनों से लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 25 नवंबर को द्वारका सेक्टर-23 थाने में दर्ज कराई गई थी.
पुलिस जांच में पता चला कि युवक की हत्या बेहद निर्ममता से की गई. सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया था, शरीर पर चाकू के कई निशान थे और उसके प्राइवेट पार्ट्स को काटकर अलग कर दिया गया था.
चाकू से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या
जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में युवक को 25 नवंबर को पालम विहार रेलवे यार्ड की तरफ जाते हुए देखा गया था. उसके पीछे दो अन्य युवक भी नजर आए. हालांकि, पूछताछ के बाद पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.
पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया
पुलिस ने मोबाइल चैट और अन्य जांच में पाया कि मृतक शादीशुदा था. बावजूद उसके एक अन्य युवक के साथ संबंध में था. जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि मृतक एचआईवी पॉजिटिव था. पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि क्या उसकी बीमारी या यौन झुकाव उसकी हत्या का कारण बनी. हत्या की जांच के लिए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की हैं जो अलग-अलग पहलुओं पर काम कर रही हैं.