scorecardresearch
 

दिल्लीः BSP विधायक की पत्नी की चाकू मारकर हत्या

न्यू जाफराबाद में बीएसपी के विधायक हाजी अलीम की पत्नी रेहाना (38 साल) की गोली मारकर और चाकुओं से गोद कर हत्या से कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement
X
बीएसपी विधायक की पत्नी की हत्या
बीएसपी विधायक की पत्नी की हत्या

न्यू जाफराबाद में बीएसपी के विधायक हाजी अलीम की पत्नी रेहाना (38 साल) की गोली मार कर, और चाकुओं से गोद कर हत्या से कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हत्या देर रात की गई है. बुधवार सुबह 9 बजे जब विधायक की नौकारानी शाहजाह विधायक के घर काम करने पहुंची, मेन गेट खुला हुआ था, जैसे ही नौकारानी अंदर गई उसने जमीन पर अपनी मालकिन रेहाना को खून में लथपथ पड़ा देखा.

पड़ोस में रहने वाले आर डब्लू ए अध्यक्ष जुजाज अहमद को सुचना दी गई. जुजाज ने पुलिस को कॉल किया. पुलिस ने मौके पर एक बुलेट बरामद किया है. रेहाना को सामने से गोली मारी गई है, और चाकुओं से उसके शारीर पर कई वार किये गए.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी वी चौधरी का कहना है कि घर में फ्रेन्डली एंट्री की गई है. लूटपाट हत्या की वजह है या फिर रंजिश, जांच की जा रही है.

BSP के विधायक हाजी अलीम बाहुबली हैं, उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वे लगातार दूसरी बार बुलंदशहर सीट से जीते हैं. उनकी तीन बीवियां हैं. रेहाना दिल्ली में रहती थी, बाकी दोनों पत्नियां बुलंदशहर में रहती हैं.

Advertisement

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
हाजी अलीम इन दिनों हज यात्रा पर है, जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया उस समय रेहाना घर में अकेली थी. दरअसल, इस पूरी घटना का पता उस वक्त चला जब घर की नौकरानी सुबह करीब 9.30 काम करने के लिए घर पर पहुंची. घर की नौकरानी शारजहा के मुताबिक घर का दरवाजा खुला हुआ था और जब काफी देर तक आवाज लगाने पर भी कोई घर से नही निकला तो नौकरानी घर के अंदर दाखिल हुई और अंदर कमरे का मंजर देखकर सन्न रह गई. कमरे में फर्श पर रेहाना की खून से लथपथ लाश पडी थी, जिसके बाद पुलिस को कत्ल की सनसनीखेज वारदात की खबर दी गई.

पुलिस के मुताबिक रेहाना की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी. रेहाना को गोली भी मारी गई थी और घर का सामान बिखरा हुआ था. पुलिस को शक है कि हत्यारे परिवार के करीबी जानकार थे, क्योंकि घर के अंदर बदमाशों की एंट्री फ्रेंडली थी.

मौके से पुलिस को घर के अंदर से दो खाली चाय के गिलास भी बरामद हुए हैं, साथ ही जिस तरह से रेहाना की चाकुओं से गोदकर गोली मारकर हत्या की गई उससे ये साफ है कि बदमाश रेहाना को हर हाल में खत्म करना चाहते थे. यही वजह है कि रेहाना को गोली मारने के अलावा कातिल ने पांच से छह बार चाकुओं से वार भी किए.

Advertisement
Advertisement