दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने देशभक्ति बजट पर कहा कि न जाने क्यों बीजेपी और कांग्रेस विरोध करती है. उन्होंने कहा कि 'मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं, कि हमारे देश का तिरंगा भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में फहराया जायेगा, इस्लामाबाद में फहराया जायेगा?'
सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बजट को शानदार बताते हुए वित्तमंत्री को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पिछले साल स्थितियां खराब रहीं. एक तरफ टैक्स और रेवेन्यू आना बंद हो गया और खर्चे बढ़ गए, क्योंकि राशन और स्वास्थ्य सेवाओं का इंतजाम करना पड़ा. इसके बावजूद इतना अच्छा बजट पेश किया गया है. लोग कहते थे कि अब तो शायद बिजली पानी की सब्सिडी खत्म करानी पड़ेगी, लेकिन पिछले साल भी सब फ्री रहा और अगले बजट में भी सब फ्री है.
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में कई राज्य में बजट पेश किया गया. सबने घाटे का बजट पेश किया. दिल्ली अकेला राज्य है, जिसने सरप्लस बजट पेश किया है. देशभक्ति बजट पेश किया गया. दिल्ली के कण कण में देशभक्ति की भावना होगी. देशभक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाया जायेगा. बच्चों में देशभक्ति की भावना भरी जाएगी. दिल्ली में 500 जगह बड़े-बड़े तिरंगे फहराए जाएंगे. जब भी तिरंगा देखते हैं तो मन बोल उठता है भारत माता की जय. उन्होंने कहा कि जब भी तिरंगा देखते हैं, तो बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों की तस्वीर मन में आ जाती है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि समझ नहीं आ रहा, जबसे ये ऐलान किया गया है तब से बीजेपी और कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रहे हैं. 2014 में PM मोदी ने स्वच्छ भारत का ऐलान किया था, तो उसमें मैं खुद एक बस्ती में झाड़ू लेकर सफाई करने गया था. जब भारत की बात आती है, हमारे लिए कोई बीजेपी या कांग्रेस नहीं है, सब देश है. उन्होंने कहा कि 'मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं, कि हमारे देश का तिरंगा भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में फहराया जायेगा, इस्लामाबाद में फहराया जायेगा?'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 'जब से मैंने कहा कि बुजुर्गों को फ्री में राम मंदिर के दर्शन कराऊंगा, तो बीजेपी और कांग्रेस विरोध कर रहे हैं. क्या अपने बुजुर्गों को रामलला के दर्शन कराना गलत है. क्यों विरोध कर रहे हैं समझ नहीं आता. हम अपनी जनता के लिए गली मोहल्लों में योग कराने का इंतजाम करेंगे. इस बजट में हमने सपना देखा है कि 2048 का ओलम्पिक खेल दिल्ली में कराया जायेगा. IOA ने कहा हमसे पूछना चाहिए था. 'मैं कहना चाहता हूं कि हम अकेले आयोजन नहीं कर सकते ये भारत के लिए गर्व की बात है हम केंद्र के पास भी जाएंगे, IOA के पास जाएंगे. सारा देश मिलकर पार्टिसिपेट करेगा.'
ये भी पढ़ें